Lakhimpur -KHeri
छिटपुट घटनाओं के बीच तीन बजे तक 52.6 फीसदी मतदान

लखीमपुर-खीरी(चमन सिंह राणा/एस.पी.तिवारी) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत 18074 पदों के लिए सोमवार सुबह सात बजे से 4495 बूथों पर मतदान शुरू हुआ। दोपहर तीन बजे तक छिटपुट घटनाओं के बीच 56.2 फीसदी वोटर वोट डाल चुके थे।कई जगह मतदान देर से शुरू हुआ,कई जगह प्रत्याशियों में कहासुनी भी हुईं। वहीं एक मतदान कर्मी शिक्षिका की मौत भी हो गई।मोहम्मदी क्षेत्र के खजुरिया में डीएम व एसपी की मौजूदगी में मत डाले गए।
जनपद के मितौली,ईसानगर के कई पोलिंग स्टेशन पर विलम्ब से मतदान शुरू हुआ।ईसानगर थाना क्षेत्र के महरिया के बूथ नंबर 134 पर बैलट पेपर न होने पर लगभग ढाई घंटे देरी से मतदान चालू हुआ,जबकि मितौली के बूथ नंबर 169 पर मतदानकर्मी के अनुपस्थित रहने पर करीब 8 बजे मतदान शुरू हो सका,जिससे कई मतदाता लौट गए।शुरुआत में मतदान की गति धीमा रहा, जिससे सुबह नौ बजे तक 9.5 फीसदी ही वोट डाले जा सके। इसके बाद मतदान में तेजी आई, जिससे अपराह्न तीन बजे तक 52.6 फीसदी मतदान पहुंच गया।
सबसे ज्यादा घटनाएं मितौली तहसील से सामने आईं,जहां पूर्व सांसद और भाजपा नेता जुगुल किशोर पर तहसील के लिधियाई गांव के एक बूथ के अंदर घुसकर एजेंट को कमरे से बाहर करने का आरोप लगा।प्रधान पद के प्रत्याशी और जुगुल किशोर में तीखी नोंकझोंक भी हुई।
खंजननगर में फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए दो प्रधान पद के प्रत्याशी आमने-सामने आ गए और उनके समर्थक भिड़ गए। जिसमें,दोनों पक्षों के चार लोग घायल हुए।यहां पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया वहीं मितौली के ही चपरदहा पोलिंग बूथ की मतदान कर्मी महिला शिक्षिका की सुबह पांच बजे अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई।जबकि,मितौली के ही बबौना गांव में वोट डालकर लौट रहीं दो महिलाओं को एक वाहन ने टक्कर मार दी,जिसमें एक महिला की मौत हो गई।मितौली के ही मड़रिया गांव के पोलिंग बूथ पर दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद मतदान कार्य रोक दिया गया।मोहम्मदी क्षेत्र के अतिसंवेदनशील खजुरिया मतदान केंद्र पर वोट डालने को लेकर कहासुनी की सूचना पर मौके पर डीएम व एसपी पहुंचे।बाद में उनकी मौजूदगी में वोट डाले गए।
मैलानी थाना क्षेत्र की नजदीकी ग्राम पंचायत सलावत नगर की प्रधान पद की प्रत्याशी गुरमीत कौर के पति हरविंदर सिंह उर्फ साबी (32) की अचानक मौत हो गई।
Ambala
मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध का मंचन हुआ

करनैलगंज गोण्डा(ब्यूरो)। नगर की प्रसिद्ध रामलीला मंचन में रविवार को मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध की लीला का सजीव मंचन किया गया। लगातार रामलीला का मंचन देखने के लिए भीड़ बढ़ रही है। रविवार की लीला में मेघनाथ मायावी रथ पर आरूढ़ होकर अपने दल बल के साथ रामादल पर आक्रमण कर देता है। हनुमान, सुग्रीव, जामवंत व श्रीराम से युद्ध के बाद लक्ष्मण व मेघनाथ में घनघोर युद्ध होने लगता है। लक्ष्मण के बाणों से तिलमिला उठता है। अंत में उसने ब्रह्मा द्वारा प्राप्त शक्ति बाण का संधान किया। जिसके प्रहार से लक्ष्मण जी मूर्छित हो जाते है। फिर उनके राक्षसी सेना लक्ष्मण जी के शरीर को उठाने का प्रयास करती है इतने में हनुमान जी पहुंच जाते है और सारे राक्षसों को मार के भगा देते है और लक्ष्मण को मूर्छित अवस्था में श्रीराम के पास ले आते है। श्रीराम विलाप करने लगते है तभी विभीषण के परामर्श से हनुमान लंका जाते है और सुषेन वैध को उठाकर ले आते है। वैध के बताए अनुसार हनुमान जी द्रोरदागिरी पर्वत को प्रस्थान करते है तथा संजीवनी बूटी न खोज पाने के कारण पूरे पर्वत को उठाकर आकाश मार्ग से चल देते है। अवध क्षेत्र से गुजरते हुए भरत जी देखते है और बाण चला देते है, जिसके कारण हनुमान जी पर्वत सहित भूमि पर आ जाते है। भरत जी और हनुमान जी में वार्ता होती है तथा यह बताते है की यदि रात बीत गई तो संजीवनी का प्रभाव नही रह जायेगा और लक्ष्मण जी के प्राण बचाना मुश्किल हो जायेगा। अविलंब भरत से विदा होने के बाद हनुमान जी रमाद्ल में आ जाते है सुषेण वैध संजीवनी बूटी द्वारा औषधि तैयार करके लक्ष्मण को पिलाते है औषधि के प्रभाव लक्ष्मण जी चैतन्य अवस्था में आ जाते है सारे रामादल में प्रसन्नता को लहर छा जाती है। उधर रावण यह समाचार पाकर कुंभकरण को जगाने जाता है काफी प्रयास के बाद उसके उठने पर उसे मांस मंदिरा का सेवन कराया जाता है। फिर रावण सारी बाते बताता है कुंभकरण रावण को समझता है कि सीता जगदम्बा है उनका हरण करके तुमने अच्छा नही किया मां सीता कालरात्रि स्वरूपा है। इसलिए बैर व संघर्ष न करो सीता को वापस कर दो, तब रावण कुंभकरण पर क्रोधित होता है। भाई को उलहाना देता है अंत में कुंभकरण युद्ध के लिए प्रस्थान करता है। श्री राम में घनघोर युद्ध होता है राम के बाणों से उसका मस्तक कट जाता है वह वीरगति को प्राप्त होता है लंका में शोक व्याप्त हो जाता है। जिसमें रावण का अभिनय अभिषेक जायसवाल, मेघनाथ का अभिनय अनुज जायसवाल, कुम्भकरण का अभिनय विकास जायसवाल ने किया। लीला के लेखक व निर्देशक श्री भगवान साह तथा संचालक पंडित राम चरित्र मिश्र महाराज ने किया। मैदान में कन्हैया लाल वर्मा, नीरज जायसवाल, विमलेंद्र जायसवाल, कमलेश सोनी , आजाद कसेरा, अंसु, अंकित जायसवाल, अनूप गोस्वामी रहे।
Lakhimpur -KHeri
सरकार से छात्रों को मिली टेबलेट व स्मार्टफोन की सौगात

छात्र-छात्राओं को तोहफा : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने विद्यार्थियों को वितरित किए टैबलेट व स्मार्टफोन, बोले- यह तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल!
लखीमपुर-खीरी(चमन सिंह राणा/एस.पी.तिवारी) जनपद खीरी के निघासन तहसील के महात्मा बुद्ध महाविद्यालय व आईटीआई नौरंगाबाद के छात्र-छात्राओं व प्रशिक्षणार्थियों को निघासन के एक निजी गेस्ट हाउस में केंद्र केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने टेबलेट स्मार्टफोन का टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए।
रविवार को निघासन क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार एवं खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने आईटीआई नौरंगाबाद के 252 प्रशिक्षणार्थियों को टेबलेट व महात्मा बुद्ध महाविद्यालय के 368 छात्र छात्राओं को इस स्मार्टफोन की सौगात दी। सुबह से आए छात्रों के चेहरों की रौनक स्मार्ट फोन और टैब मिलने के बाद देखने लायक थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि यह हमारे विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया का सपना साकार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबके साथ व सबके विकास का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत में उप जिलाधिकारी निघासन श्रद्धा सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताते हुए टेबलेट एवं स्मार्टफोन पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व वितरण के दौरान उप जिलाधिकारी निघासन श्रद्धा सिंह, तहसील निघासन,सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय मौजूद रहे।
Lakhimpur -KHeri
सफलतापूर्वक बोर्ड परीक्षा सम्पन्न होने पर प्रधानाचार्य ने दिया धन्यवाद

-
Gonda4 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
गोरखपुर4 weeks ago
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पिपराइच में कराया गया खेल का आयोजन
-
गोरखपुर4 weeks ago
सांस्कृतिक एवं धार्मिक नगरी गोरखपुर में 11 जनवरी से महोत्सव की शुरुआत
-
Mahrajganj4 weeks ago
मंदिर व मदरसे पर गरीबो के बीच युवा भाजपा नेता ने कम्बल किया वितरित
-
बहराइच4 weeks ago
मिट्टी के अवैध परिवहन में लगीं 4 ट्रैक्टर ट्रालियां सीज़
-
Gonda4 weeks ago
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बच्चियों को क्या नहीं लगती ठंड?
-
Kushi Nagar2 weeks ago
74 वें गणतंत्र दिवस को मदरसा अहले सुन्नत खड्डा कस्बा में बडे धूमधाम से मनाया गया
-
Mahrajganj3 weeks ago
संदिग्ध हालात में ससुराल आये युवक का पेड़ से लटकता मिला शव