Rampur
अपर पुलिस अधीक्षक ने जिले के प्रमुख उधमियों/व्यापारियों के साथ की गोष्ठी

रामपुर:जिले के उधमियों और व्यपारियो की समस्याओं को लेकर पुलिस लाइन में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जिले के प्रमुख उधमियों/व्यापारियों के साथ गोष्ठी की गयी जिसमें उनकी समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं को प्राथमिकता प्रदान करते हुए उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया एवं जनपद के उधमियों/व्यापारियों की सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन दिया गया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर विद्या किशोर,प्रभारी व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ रामपुर रूपेन्द्र कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे।
Ambala
मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध का मंचन हुआ

करनैलगंज गोण्डा(ब्यूरो)। नगर की प्रसिद्ध रामलीला मंचन में रविवार को मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध की लीला का सजीव मंचन किया गया। लगातार रामलीला का मंचन देखने के लिए भीड़ बढ़ रही है। रविवार की लीला में मेघनाथ मायावी रथ पर आरूढ़ होकर अपने दल बल के साथ रामादल पर आक्रमण कर देता है। हनुमान, सुग्रीव, जामवंत व श्रीराम से युद्ध के बाद लक्ष्मण व मेघनाथ में घनघोर युद्ध होने लगता है। लक्ष्मण के बाणों से तिलमिला उठता है। अंत में उसने ब्रह्मा द्वारा प्राप्त शक्ति बाण का संधान किया। जिसके प्रहार से लक्ष्मण जी मूर्छित हो जाते है। फिर उनके राक्षसी सेना लक्ष्मण जी के शरीर को उठाने का प्रयास करती है इतने में हनुमान जी पहुंच जाते है और सारे राक्षसों को मार के भगा देते है और लक्ष्मण को मूर्छित अवस्था में श्रीराम के पास ले आते है। श्रीराम विलाप करने लगते है तभी विभीषण के परामर्श से हनुमान लंका जाते है और सुषेन वैध को उठाकर ले आते है। वैध के बताए अनुसार हनुमान जी द्रोरदागिरी पर्वत को प्रस्थान करते है तथा संजीवनी बूटी न खोज पाने के कारण पूरे पर्वत को उठाकर आकाश मार्ग से चल देते है। अवध क्षेत्र से गुजरते हुए भरत जी देखते है और बाण चला देते है, जिसके कारण हनुमान जी पर्वत सहित भूमि पर आ जाते है। भरत जी और हनुमान जी में वार्ता होती है तथा यह बताते है की यदि रात बीत गई तो संजीवनी का प्रभाव नही रह जायेगा और लक्ष्मण जी के प्राण बचाना मुश्किल हो जायेगा। अविलंब भरत से विदा होने के बाद हनुमान जी रमाद्ल में आ जाते है सुषेण वैध संजीवनी बूटी द्वारा औषधि तैयार करके लक्ष्मण को पिलाते है औषधि के प्रभाव लक्ष्मण जी चैतन्य अवस्था में आ जाते है सारे रामादल में प्रसन्नता को लहर छा जाती है। उधर रावण यह समाचार पाकर कुंभकरण को जगाने जाता है काफी प्रयास के बाद उसके उठने पर उसे मांस मंदिरा का सेवन कराया जाता है। फिर रावण सारी बाते बताता है कुंभकरण रावण को समझता है कि सीता जगदम्बा है उनका हरण करके तुमने अच्छा नही किया मां सीता कालरात्रि स्वरूपा है। इसलिए बैर व संघर्ष न करो सीता को वापस कर दो, तब रावण कुंभकरण पर क्रोधित होता है। भाई को उलहाना देता है अंत में कुंभकरण युद्ध के लिए प्रस्थान करता है। श्री राम में घनघोर युद्ध होता है राम के बाणों से उसका मस्तक कट जाता है वह वीरगति को प्राप्त होता है लंका में शोक व्याप्त हो जाता है। जिसमें रावण का अभिनय अभिषेक जायसवाल, मेघनाथ का अभिनय अनुज जायसवाल, कुम्भकरण का अभिनय विकास जायसवाल ने किया। लीला के लेखक व निर्देशक श्री भगवान साह तथा संचालक पंडित राम चरित्र मिश्र महाराज ने किया। मैदान में कन्हैया लाल वर्मा, नीरज जायसवाल, विमलेंद्र जायसवाल, कमलेश सोनी , आजाद कसेरा, अंसु, अंकित जायसवाल, अनूप गोस्वामी रहे।
Rampur
15 वर्ष बाद हुआ उपेक्षित मार्ग का जीर्णोद्धार

गांव के लोगों को सोनबरसा से उनके गांव तक जाने की राह हुई आसान
गोरखपुर/सोनबरसा बाजार (दीपचंद विष्वकर्मा)। सोनबरसा से सरैया राजवाहा नहर से होते हुए बेलवा, धनहा, विशुनपुरा, मंसूरवा सहित दर्जनों गांव तक जाने वाले उपेक्षित मार्ग का निर्माण कार्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है पार्टी चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधान ने सोनबरसा और क्षेत्र के जनता को आश्वासन दिया था कि अगर हम पंचायती चुनाव में जीत जाएंगे तो इस मार्ग का निर्माण कराएंगे चुनाव जीतने के बाद वादे के मुताबिक अब इस मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है इस मार्ग का निर्माण हो जाने से इस मार्ग से दर्जनों गांव की जनता को उनके गांव तक जाने के लिए काफी आसानी होगा वही सोनबरसा में रविवार और वृहस्पति वार को लगने वाले बाजार जाने वाले लोगों के लिए भी अब मेन रोड से ना जाकर इस मार्ग से जाने के लिए सुविधा मिलेगी एक तरफ जहां इस मार्ग से जाने में कम दूरी होगी वही सोनबरसा के मेन रोड पर लोगों के भीड़भाड़ से भी निजात मिलेगी। इस दौरान मुख्य रूप से आनंद साहिब जिला प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी जिला पंचायत सदस्य सुरेश पासवान जिला पंचायत सदस्य रामदुलारे चौधरी ग्राम प्रधान सोनबरसा धर्मेंद्र प्रजापति दिग्विजय नाथ प्रजापति स्वपनिल पाठक शंकर गुप्ता एवं नहर विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
Rampur
स्वार विधानसभा सीट पर शीघ्र हो उपचुनाव:मुस्तफा हुसैन

मुस्तफा हुसैन ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर चुनाव कराने की कि मांग।
रामपुर:पूर्व मंत्री एवं स्वार टांडा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे हाजी निसार हुसैन के पुत्र मुस्तफा हुसैन ने भारत निर्वाचन आयोग से स्वार विधानसभा पर शीघ्र चुनाव कराने को कहा है।उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में चुनाव आचार संहिता लगाने की मांग भी की है।
मुस्तफा हुसैन ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया है,कि स्वार विधानसभा सीट लगभग 6 माह से ज़्यादा समय से रिक्त चल रही है,जिस कारण स्वार विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य प्रभावित हो गए हैं और लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए स्वार क्षेत्र के विकास के लिए स्वार विधानसभा का चुनाव यथाशीघ्र करवाया जाए।
मुस्तफा हुसैन ने कहा है कि उच्च न्यायालय ने भी स्वार विधान सभा क्षेत्र में चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं।इसलिए स्वार सीट पर यथाशीघ्र उपचुनाव कराया जाए और अब्दुल्ला आजम को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-8(1) के अंतर्गत आगामी चुनाव में भाग लेने से 6 वर्ष के लिए अयोग्य घोषित भी किया जाए।
-
Gonda3 weeks ago
पहाड़ापुर में बंजर भूमि की कब्जेदारी को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
-
Gonda3 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
Mahrajganj3 weeks ago
पनियरा ब्लाक के प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
-
Mahrajganj4 weeks ago
सीडीओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा, कर्मचारियों को दिया जरूरी निर्देश
-
Uttar Pradesh4 weeks ago
‘बेसिक के मणि’ जो कभी बनना चाहते थे IAS, लेकिन आज गरीब बच्चों के सपनों को दिला रहे हैं पहचान
-
गोरखपुर3 weeks ago
एलकेजी से कक्षा 12 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद
-
Gorakhpur4 weeks ago
गोरखपुर में साल 2023 की सप्ताहिक बंदी की घोषणा : उप श्रमायुक्त
-
गोरखपुर3 weeks ago
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान