राष्ट्रीय
चंद्रो तोमर दादी का हुआ कोरोना से निधन

चंद्रो तोमर दादी का हुआ कोरोना से निधन
मेरठ।शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का शुक्रवार को निधन हो गया. चंद्रो तोमर कोरोना से पीड़ित थीं और मेरठ के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. हाल ही में इनके जीवन पर आधारित एक फिल्म भी आई थी, ‘सांड की आंख’. शूटर दादी चंद्रो तोमर उत्तर प्रदेश के बागपत में अपने परिवार के साथ रहती थीं.
इससे पहले मंगलवार को मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी मिली थी. सांस लेने में परेशानी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली 89 साल की निशानेबाज के ट्विटर पेज पर यह जानकारी दी गई है. उनके ट्विटर पेज पर लिखा गया है, ‘दादी चंद्रो तोमर कोरोना पॉजिटिव हैं और सांस की परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं. ईश्वर सबकी रक्षा करे – परिवार.’
चंद्रो तोमर ने जब निशानेबाजी को अपनाया, तब उनकी उम्र 60 साल से अधिक थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीतीं. उन्हें विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है. …
उन्होंने अपनी बहन (देवरानी) प्रकाशी तोमर के साथ कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था. प्रकाशी भी दुनिया की उम्रदराज महिला निशानेबाजों में शामिल हैं. अपने जीवन में उन्होंने पुरुष प्रधान समाज में कई रुढ़ियों को भी समाप्त किया.
राष्ट्रीय
RPN SINGH बीजेपी में हुए शामिल, मोदी-योगी की तारीफ कर बोले- देर आया दुरुस्त आया

निर्वाण टाइम्स (नई दिल्ली)।
आरपीएन सिंह आखिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। पडरौना राजघराने के राजा और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली।
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद आरपीएन सिंह ने कहा, ”बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी हमारे देश के कीर्तिपुंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, ओजस्वी केंद्र में गृहमंत्री अमित शाह जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि मुझे भाजपा परिवार में शामिल किया। कुछ ही सालों में हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्राचीन संस्कृति को 21वीं सदी से जोड़कर राष्ट्र निर्माण का जो काम किया है, पूरा देश सराहना कर रहा है।”
आरपीएन सिंह ने कहा का, ”32 सालों तक मैं एक पार्टी में रहा। ईमानदारी और लगन से मेहनत की। लेकिन जिस पार्टी में इतने साल रहा वह पार्टी अब रह नहीं गई, ना वह सोच रह गई। राष्ट्र निर्माण के लिए मैं जो भी संभव होगा करूंगा। बहुत सालों से लोग मुझे कहते थे कि बीजेपी में आपको जाना चाहिए। बहुत समय से सोचा लेकिन देर आए दुरुस्त आए। आज यूपी में चूनाव चल रहे हैं, चार और राज्यों में चुनाव हैं। यूपी हिन्दुस्तान का दिल है। पिछले सात सालों में पीएम के नेतृत्व में जो बड़ी योजनाएं यूपी में हुईं हैं, पूरे उत्तर प्रदेश ने देखा है। पिछले पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने जिस तरह बड़ी योजनाएं, मुझे गर्व है कि मैं पूर्वांचल से हूं, वहां जो सपने देखे जाते थे आज वह हकीकत बना है। बहुत सालों से यूपी में राजनीति कर रहा हूं। जिस तरह इस सरकार ने कानून व्यवस्था ठीक की है। मैं फिर से आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि देश और यूपी के निर्माण में जो भी मुझे काम देंगे उसे पूरा करूंगा।”

आरपीएन सिंह ने इससे पहले ट्वीट किया, ”यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और माननीय गृहमंत्री अमित शाह के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान के लिए तत्पर हूं।
राष्ट्रीय
इटली से 179 यात्री लेकर अमृतसर आया विमान, 125 निकले कोरोना पॉज़िटिव

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के मामलों की लगातार बढ़ती संख्या ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। गुरुवार को इटली से अमृतसर आई एक फ्लाइट के 125 यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। अमृतसर एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया कि फ्लाइट के आने के बाद 160 यात्रियों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 125 पॉजिटिव पाए गए हैं।
वीके सेठ के मुताबिक, इसके अलावा विमान में सवार 19 यात्रियों में बच्चे और नवजात थे, जिनके सैंपल नहीं लिए गए। यह एयर इंडिया का विमान नहीं था।” जानकारी के मुताबिक, इटली के मिलान शहर से अमृतसर आई नॉन शेड्यूल्ड चार्टर फ्लाइट ने 179 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी, जो गुरुवार को अमृतसर पहुंची। अमृतसर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि कुछ लोगों को यहीं पर क्वारंटाइन किया गया है, बाकि मरीज़ों को उनके ज़िलों में क्वारंटाइन किया जाएगा जिसके लिए टीम काम कर रही है।
New Delhi
प्रेस की स्वंत्रता को कम करना अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाता

प्रेस की स्वंत्रता को कम करना अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाता
पत्रकारिता पर विशेष लेख विनय तिवारी …✒️
दुनिया के क़ई देशों खास कर भारत में इन दिनों प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर काफी व्यापक चर्चा हो रही है।
सरकार की नीतियों की आलोचना और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाने पर सवाल उठाने पर बड़ी संख्या में पत्रकारों पर केस दर्ज हो रहे।साल 2021 के विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भी भारत की रैंकिंग में कोई सुधार न होना इसका प्रमाण है।मीडिया की स्वतंत्रता किसी भी लोकतंत्र को मजबूत बनाती है।
मीडिया की स्वतंत्रता महज व्यवस्था को नही बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी गति देती है।यह बातें सुनने में अटपटी लग सकती है, लेकिन कब यह प्रमाणित हो रहा है कि मीडिया की स्वतंत्रता से भी अर्थव्यवस्था का सीधा सम्बन्ध है।
शोध में इस बात का प्रमाण मिले है कि प्रेस क़ई स्वतंत्रता पर हमले,जैसे पत्रकारों को जेल डालना, घरों पर छापा मारना, प्रिंटिंग प्रेस को बंद करना,या डराने-धमकाने के लिए मानहानि के मुकदमे दायर करना आदि आर्थिक विकास पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालते है।
1972 से 2014 तक 98 देशों के आर्थिक विकास के आंकड़ों और अमेरिका स्थित फ्रीडम हाउस की प्रेस रैंकिंग का विश्लेषण किया।
विश्लेषण में देखा गया है कि जिन देशों में मीडिया की स्वतंत्रता कम हुई है, वहां वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में भी 1 से 2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
“अर्थव्यवस्था मुश्किल से पटरी पर लौटती है”…
वही हम हांगकांग की बात करे तो “नए सुरक्षा कानून” स्वतंत्रत मीडिया के लिए खतरा बन गई है।म्यामांर में विभिन्न प्रकाशन बंद कर दिए गए है और पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।मलेशिया में सरकार की आलोचना करने पर पत्रकारों को परेशान किया गया और जेल में डाल दिया गया।वही हम बात करे तो फिलीपींस में एक सम्मानित पत्रकार मारिया रेसा को दो साल में 10 बार गिरफ्तार किया गया है और विवादास्पद कानून के तहत “साइबर मानहानि का आरोप लगाया गया है।
आपको बताते चले कि दुनिया कर सबसे बड़े लोकतंत्र भारत मे मोदी सरकार ने मीडिया की आजादी में भी कटौती की है।पत्रकार संघ ,मीडिया एंटरटेनमेंट एंड आर्ट्स एलायंस ने संघीय सरकार के इस कदम को”पत्रकारिता के खिलाफ युद्ध “करार दिया है।
-
Gonda4 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
गोरखपुर4 weeks ago
एलकेजी से कक्षा 12 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद
-
गोरखपुर4 weeks ago
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
-
गोरखपुर4 weeks ago
प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक श्री संत राज गोरखपुरी का निधन
-
Kushi Nagar4 weeks ago
गरीब के जमीन पर गांव के व्यक्ति ने जबरन किया कब्जा
-
गोरखपुर4 weeks ago
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पिपराइच में कराया गया खेल का आयोजन
-
गोरखपुर4 weeks ago
संवेदनशीलता ही साहित्य की जननी है: आरिफ मोहम्मद खान
-
बहराइच3 weeks ago
बहराइच मे 16 जनवरी को आयोजित होगा रोज़गार मेला