Uttar Pradesh
अपराध पर नियंत्रण व कानून-व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता- डीएम

अपराध पर नियंत्रण व कानून-व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता- डीएम
गोरखपुर।जिलाधिकारी गोरखपुर के विजयेंद्र पांडियन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार पुलिस लाइन सभागार में संयुक्त रुप से बैठक कर जनपद के टॉप 10 अपराधियों की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण व कानून-व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने अफसरों के साथ पुलिस लाइन सभागार में बैठक कर दो टूक में समझा कर कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण करते हुए जनपद के टॉप टेन अपराधियों के पर अंकुश लगाते हुए शराबबंदी वाहन चेकिग एवं विधि-व्यवस्था के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु बैठक में संबंधित अधिकारियों को इस निमित ताकीद की। उन्होंने कहा कि जघन्य अपराध करने वाले टॉप टेन अपराधियों शराब का उत्पादन भंडारण बिक्री परिवहन एवं सेवन के धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। छापेमारी गिरफ्तारी शराब की जब्ती शराब का विनष्टीकरण की कार्रवाई प्रभावी रूप से करें।पुलिस विभाग सक्रिय एवं तत्पर होकर कार्ययोजना के अनुरूप थानावार कार्रवाई करे। प्रतिदिन की कार्रवाई रिपोर्ट अनिवार्य रूप से अवगत कराए।
प्रत्येक थाना को शराब की होम डिलीवरी के विरुद्ध तत्पर होकर कार्रवाई करने तथा थानावार रिपोर्ट प्रतिवेदित करने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला साइबर टीम को अधिक से अधिक मजबूत बनाएं एवं इसमें तेज-तर्रार अधिकारियों को रखें। वाहन चेकिग अभियान तेज करने व मोटर वाहन अधिनियम का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने एवं उल्लघन करनेवालों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। प्रत्येक थाना द्वारा लगातार गश्ती होनी चाहिए। बस स्टैंड टैंपू स्टैंड आदि पर नजर रखें ताकि वहां रंगदारी अवैध वसूली के मामलों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सीआरपीसी के तहत 107 एवं 116 की निरोधात्मक कार्रवाई तेज करने का निर्देश के साथ-साथ वारंट निर्गत/ वारंट तामीला संबंधी अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकांश अपराध की घटनाओं में भूमि विवाद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए पूरी गंभीरता से भूमि विवाद के मामलों को सुलझाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक कुमार वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज राहुल भाटी सहायक पुलिस अधीक्षक/ थाना अध्यक्ष गगहा शशांक सिंह क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा दिनेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण क्षेत्राधिकारी गोला श्यामदेव क्षेत्राधिकारी बांसगांव नितेश सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात जगत नारायण अभियोजन अधिकारी (एसपीओ) बीडी मिश्रा सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।
Uttar Pradesh
अखिलेश यादव के काफिले की गाड़ियां टकराईं

Sultanpur
प्रोफ़ेसर की मांग पर इसौली में विधायक बनवाएंगे अंत्येष्टि स्थल!

चमकेगी गांव के गलियों की सड़कें
विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने ने किया बड़ा ऐलान
बल्दीराय,सुलतानपुर(शिवम श्रीवास्तव)। प्रोफ़ेसर की मांग पर इस इसरौली ग्राम पंचायत में इसी सत्र में ही अंत्येष्टि स्थल बनेगा। इस पर अमलीजामा क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद ताहिर खान पहनाएंगे। इसके लिए वकायदे विधायक ने ऐलान कर दिया है। प्रोफ़ेसर समेत ग्रामीणों की मांग पर इसौली ग्राम पंचायत के गोमती नदी घाट पर अंत्येष्टि स्थल बनाएंगे। साथ ही गांव की जर्जर सड़कों को भी चमकाने का काम विधायक करेंगे।
गौरतलब हो कि इसौली ग्राम पंचायत के नाम पर इसौली विधानसभा का गठन हुआ है। लेकिन इसौली ग्राम पंचायत में बुनियादी सुविधाएं नदारद है। गांव की गलियां की हालत इतनी खराब है कि उधर से गुजरना “हाथी मारकर दांत” उखाड़ने के समान है। प्रदेश में इसौली विधानसभा का अपना अलग महत्व है। यह ऐसी विधानसभा है कि यहां के चुने विधायक मुख्यमंत्री बने, मंत्री बने। लेकिन गांव का विकास जैसे आजादी के पहले था, वैसे आज भी। गांव की पहचान अत पिछड़े में शुमार है। गांव का कायाकल्प करने के लिए प्रोफेसर विनोद श्रीवास्तव जो राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में कार्यरत हैं और अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष है। उनकी और ग्रामीणों की मांग पर गांव का सुंदरीकरण करने के लिए विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने बीड़ा उठाया है। विधायक ने कहा है कि प्रोफ़ेसर समेत ग्रामीणों की मांग पर सत्र 2023 में इसौली ग्राम पंचायत में अंत्येष्टि स्थल तो बनेगा ही, साथ ही गांव की गलियां भी चमकेगी। गांव के गलियों के अंदर बेहतरीन आरसीसी, इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण भी कराने की घोषणा विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने की है। मोहम्मद ताहिर खान के इस ऐलान से गांव वासियों ने खुशी का इजहार किया है। कहा है कि विधायक मोहम्मद ताहिर खान इसकी शुरुआत कर दी है। गांव के ऐतिहासिक मंदिर के पास हाई मास्ट लाइट लगाकर बहुत ही पुनीत कार्य किया है। विधायक की घोषणा पर गांववासी बड़े बेबाकी से कहते हैं कि क्षेत्रीय जनता की उम्मीदों पर विधायक खरे उतर रहे हैं। विधायक के स्तर से कराए जा रहे विकास कार्य में सामाजिक समरसता की झलक दिखती है। विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि अब इसौली ग्राम पंचायत की पहचान उसके “विकास” के नाम से होगी।
मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा
सुलतानपुर। 1976 में बनी फिल्म महबूबा के गीत “मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा”। यह फिल्मी गाना एकदम इसौली ग्राम पंचायत पर सटीक बैठता है। ऐसा इसलिए की जिस ग्राम पंचायत इसौली के नाम पर इसौली विधानसभा का गठन हुआ। चाही पुरानी इसौली रही हो या फिर नए परिसीमन में नई इसरौली। दोनों ही स्थिति में इसौली ही विधानसभा का नाम पड़ा। इसौली विधानसभा से नामी-गिरामी हस्तियां चुनाव जीती। यहां तक की इसौली विधानसभा ने मुख्यमंत्री भी दिया और मंत्री भी। लेकिन इसौली ग्राम पंचायत की स्थिति जस की तस। आजादी के पहले भी और आजादी के बाद भी, हालात वैसे ही। ग्राम पंचायत में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव। जबकि इसौली ग्राम पंचायत अपने आप में इतिहास संजोए हुए है। बताया तो यहां तक जाता है कि कभी इसौली “राजभरों” की राजधानी हुआ करती थी, लेकिन चुने गए अधिकांश जनप्रतिनिधि विकास कार्य तो क्षेत्र का कराए,लेकिन इसौली ग्राम पंचायत के विकास के लिए तनिक भी नहीं सोचा। अब इसौली के लोग विधायक मोहम्मद ताहिर खान से आस लगाए बैठे हैं कि क्षेत्रीय विधायक निश्चित तौर पर गांव में विकास की गंगा बहाने का काम करेंगे।
हाई मास्क एक, फायदे अनेक
सुलतानपुर। इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने क्षेत्र के विकास का जो खाका खींचा है, उसमें सामाजिक समरसता की झलक दिखती है। विकास कार्य में समाजवाद की छाप भी है। क्षेत्र के चौराहों और धार्मिक स्थलों पर हाई मार्क्स लाइट लगाने का कार्य विधायक निधि से चल रहा है। कई दर्जन स्थान ऐसे चुने गए हैं, जिससे समाज के हर वर्ग को फायदा मिले। कहने को तो चौराहों पर एक हाई मास्क लाइट लग रही है, लेकिन उसके फायदे अनेक हैं। चौराहे पर प्रकाश तो हो ही रहा है, प्रकाशमान चौराहा होने पर अराजक तत्व पर भी पहरा लग गया है। अंधेरे के आड़ में अराजक तत्व जो गलत कार्य करते थे, अब उस पर भी काफी हद तक अंकुश लग गया है। चौराहे से गुजरने वाले महिला, पुरुष भी सुरक्षित हैं तो चौराहों पर लगने वाली बाजार,लगने वाले ठेला,घुमटी, दुकानदार की आमदनी भी बढ़ गई है। पहले अंधेरा होने पर छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले व्यवसाई जल्द अपना बोरिया, बिस्तर समेट कर घर चले जाते थे,लेकिन अब जब से चौराहों पर हाई मास्क लाइट लग गई है, तब से उनके व्यवसाय में भी “चार चांद” लग गया है। व्यवसाय का टाइम कम से कम 2 घंटा बढ़ गया है। विधायक के स्तर से चौराहों पर लगाई गई हाईमार्क लाइट को लेकर बाजार वासियों ने क्षेत्रीय विधायक को बधाई और शुभकामना दी है कि विधायक के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य में सामाजिक समरसता की झलक है। विकास की किरण अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्त तक पहुंच रही है। इसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
Kushi Nagar
राज्य मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम गौतम ने पुलिस लाइन में उपहार भेंट की

कुशीनगर(मसरूर रिज़वी)। 74 वें “गणतंत्र दिवस” के शुभ अवसर मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम (ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण) उ0प्र0 सरकार द्वारा कुशीनगर जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल एवं अन्य जनपतिनिधियों की उपस्थिति में पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर ध्वजारोहण करते हुए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु शपथ दिलायी गयी इस अवसर पर समस्त विधायकगण, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा पुलिस व प्रशासन के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ-साथ स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।
-
Gonda4 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
गोरखपुर4 weeks ago
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पिपराइच में कराया गया खेल का आयोजन
-
गोरखपुर4 weeks ago
सांस्कृतिक एवं धार्मिक नगरी गोरखपुर में 11 जनवरी से महोत्सव की शुरुआत
-
Mahrajganj4 weeks ago
मंदिर व मदरसे पर गरीबो के बीच युवा भाजपा नेता ने कम्बल किया वितरित
-
बहराइच4 weeks ago
बहराइच मे 16 जनवरी को आयोजित होगा रोज़गार मेला
-
बहराइच4 weeks ago
मिट्टी के अवैध परिवहन में लगीं 4 ट्रैक्टर ट्रालियां सीज़
-
Gonda4 weeks ago
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बच्चियों को क्या नहीं लगती ठंड?
-
Kushi Nagar2 weeks ago
74 वें गणतंत्र दिवस को मदरसा अहले सुन्नत खड्डा कस्बा में बडे धूमधाम से मनाया गया