Amethi
बेबीनार पर चर्चा के साथ मनाई गई देवर्षि नारद जयंती

आरएसएस के प्रचार विभाग ने किया वर्चुअल कार्यक्रम
अमेठी। जनपद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग के तत्वावधान मे देवर्षि नारद जयंती पर ‘वर्तमान स्थिति में पत्रकारिता का उत्तरदायित्व और भूमिका’ विषय वर्चुअल वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अधिकारियों सहित जनपद के पत्रकार शामिल हुए।
कार्यक्रम के आरम्भ में ब्रम्हर्षि नारद की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यापर्ण करके उनकी पूजा अर्चना की गई।
वर्तमान समय मे पत्रकारिता का उत्तरदायित्व और भूमिका विषय पर बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार आशीष त्रिपाठी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 19(1) अ से मिले मौलिक अधिकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में ही प्रेस की स्वतंत्रता निहित है। इसीलिए पत्रकारिता का कार्य बहुत जिम्मेदारी से भरा हुआ तथा एक पत्रकार सच्चाई सामने लाने का भरसक प्रयास करता है जिसके चलते कई बार पत्रकारों को तनाव और दबाव से भी गुजरना पड़ता है। ऐसे में उसे शासन और प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा रहती है।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ0 अंगद सिंह ने वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता में सभी पक्षों की बात सामने आनी चाहिए और अधिकारियों तथा सम्बन्धित विभागाध्यक्षों का वर्जन प्रत्येक खबर में होना चाहिए।
अमेठी प्रेस क्लब अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार शीतला प्रसाद मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज की पत्रकारिता चुनौती पूर्ण है। जिसमे कुछ ही पलों में कोई भी घटना सोशल मीडिया तथा इलेक्ट्रानिक प्लेटफार्म के माध्यम से जनता तक पहुँच जाती है वहीं खबरों की प्रमाणिकता भी बड़ी जिम्मेदारी बन चुकी है। प्रेस क्लब अध्यक्ष शीतला मिश्रा ने मुख्य वक्ता के रूप में वर्चुअल कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता समाज और राष्ट्रहित में आवश्यक है तथा
तथ्यपरक और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए वरदान है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रमुख अजीत ने मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए देश हित मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के योगदान के बारे में बताया तथा उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान आरएसएस ने हर जगह समाज की सेवा में योगदान दिया है। पत्रकारिता के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के विकास में पत्रकारिता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और पत्रकारिता में राष्ट्रभक्ति की भावना आवश्यक होती है।
ऑनलाइन कार्यक्रम में अमेठी के सह विभाग कार्यवाह अम्बिका तथा वरिष्ठ पत्रकार कंचन सिंह, जीतेन्द्र, सहित कई लोग उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रचार प्रमुख दिव्यांश ने किया।
Ambala
मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध का मंचन हुआ

करनैलगंज गोण्डा(ब्यूरो)। नगर की प्रसिद्ध रामलीला मंचन में रविवार को मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध की लीला का सजीव मंचन किया गया। लगातार रामलीला का मंचन देखने के लिए भीड़ बढ़ रही है। रविवार की लीला में मेघनाथ मायावी रथ पर आरूढ़ होकर अपने दल बल के साथ रामादल पर आक्रमण कर देता है। हनुमान, सुग्रीव, जामवंत व श्रीराम से युद्ध के बाद लक्ष्मण व मेघनाथ में घनघोर युद्ध होने लगता है। लक्ष्मण के बाणों से तिलमिला उठता है। अंत में उसने ब्रह्मा द्वारा प्राप्त शक्ति बाण का संधान किया। जिसके प्रहार से लक्ष्मण जी मूर्छित हो जाते है। फिर उनके राक्षसी सेना लक्ष्मण जी के शरीर को उठाने का प्रयास करती है इतने में हनुमान जी पहुंच जाते है और सारे राक्षसों को मार के भगा देते है और लक्ष्मण को मूर्छित अवस्था में श्रीराम के पास ले आते है। श्रीराम विलाप करने लगते है तभी विभीषण के परामर्श से हनुमान लंका जाते है और सुषेन वैध को उठाकर ले आते है। वैध के बताए अनुसार हनुमान जी द्रोरदागिरी पर्वत को प्रस्थान करते है तथा संजीवनी बूटी न खोज पाने के कारण पूरे पर्वत को उठाकर आकाश मार्ग से चल देते है। अवध क्षेत्र से गुजरते हुए भरत जी देखते है और बाण चला देते है, जिसके कारण हनुमान जी पर्वत सहित भूमि पर आ जाते है। भरत जी और हनुमान जी में वार्ता होती है तथा यह बताते है की यदि रात बीत गई तो संजीवनी का प्रभाव नही रह जायेगा और लक्ष्मण जी के प्राण बचाना मुश्किल हो जायेगा। अविलंब भरत से विदा होने के बाद हनुमान जी रमाद्ल में आ जाते है सुषेण वैध संजीवनी बूटी द्वारा औषधि तैयार करके लक्ष्मण को पिलाते है औषधि के प्रभाव लक्ष्मण जी चैतन्य अवस्था में आ जाते है सारे रामादल में प्रसन्नता को लहर छा जाती है। उधर रावण यह समाचार पाकर कुंभकरण को जगाने जाता है काफी प्रयास के बाद उसके उठने पर उसे मांस मंदिरा का सेवन कराया जाता है। फिर रावण सारी बाते बताता है कुंभकरण रावण को समझता है कि सीता जगदम्बा है उनका हरण करके तुमने अच्छा नही किया मां सीता कालरात्रि स्वरूपा है। इसलिए बैर व संघर्ष न करो सीता को वापस कर दो, तब रावण कुंभकरण पर क्रोधित होता है। भाई को उलहाना देता है अंत में कुंभकरण युद्ध के लिए प्रस्थान करता है। श्री राम में घनघोर युद्ध होता है राम के बाणों से उसका मस्तक कट जाता है वह वीरगति को प्राप्त होता है लंका में शोक व्याप्त हो जाता है। जिसमें रावण का अभिनय अभिषेक जायसवाल, मेघनाथ का अभिनय अनुज जायसवाल, कुम्भकरण का अभिनय विकास जायसवाल ने किया। लीला के लेखक व निर्देशक श्री भगवान साह तथा संचालक पंडित राम चरित्र मिश्र महाराज ने किया। मैदान में कन्हैया लाल वर्मा, नीरज जायसवाल, विमलेंद्र जायसवाल, कमलेश सोनी , आजाद कसेरा, अंसु, अंकित जायसवाल, अनूप गोस्वामी रहे।
Amethi
तिलोई प्रेस क्लब ने राज्यमंत्री से मिल दी बधाई

जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था से कराया अवगत, मंत्री ने दिया जल्द सुधार का भरोसा
तिलोई-अमेठी(संवाददाता)। बृहस्पतिवार को प्रेस क्लब तिलोई के पत्रकारों ने जिलाध्यक्ष शीतला मिश्रा के नेतृत्व में राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मयंकेश्वर शरण सिंह से उनके आवास पर मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दीं। जिलाध्यक्ष के साथ तिलोई राजभवन पहुंचे पत्रकारों के समूह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि तिलोई को मेडिकल कालेज दिलाने के लिए संघर्ष करते हुए आज आप इसी विभाग के राज्यमंत्री बने और अब तिलोई ही नहीं पूरे प्रदेश को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वास्थ्य शिक्षा को देने की ताकत व जिम्मेदारी आपके हाथों में ही है। राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान करने का जो विश्वास पार्टी संगठन व सरकार के मुखिया ने किया है उसके भरोसे को पूरा करके दिखाना मेरी पहली प्राथमिकता है। मोदी और योगी सरकार की सभी योजनाओं के साथ ही प्रदेश और जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में बहुत कुछ करके बेहतर बनाने के लिए कृत संकल्प हूँ। इस अवसर पर संरक्षक बैजनाथ मिश्र, अध्यक्ष जितेंद मिश्र, महामंत्री इरशाद अहमद, जय प्रकाश पाण्डेय, नालिनेश श्रीवास्तव, डब्बू शुक्ला, उमेश त्रिवेदी, प्रमोद कुमार, शैलेश नीलू, पवन मौर्य, मोजीम खान, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Amethi
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिर पर गैस सिलेंडर रख किया प्रदर्शन

पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों के विरोध में नारेबाजी व प्रदर्शन कर जताया रोष
मुसाफिरखाना-अमेठी(संवाददाता)।क्षेत्र के पेट्रोल टँकी स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मोदी सरकार के खिलाफ “मंहगाई मुक्त भारत अभियान” के तहत ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा की अगुवाई में सिलेंडर और सरकार विरोधी तख्तियां लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा ने कार्यालय गेट पर सिर के ऊपर गैस सिलेंडर रखकर ‘चुनाव खत्म लूट चालू’ के नारे लगाते नजर आए। प्रदर्शन में खड़े कार्यकर्ताओ ने डीजल पेट्रोल व गैस के दाम कम कम करो, बढ़े दाम वापस लो वापस लो आदि तरह तरह के मंहगाई के खिलाफ नारेबाजी की। जिला सचिव व वरिष्ठ नेता कुलवंत सिंह ने कहा कि महंगाई की मार से आम आदमी की ज़िदगी बेहाल है। लगातार बढ़ रही महंगाई से लोगो का जीना दुस्वार हो चुका है।बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों के खिलाफ आज कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। मौके पर युवा नेता जय बहादुर यादव शिवशंकर तिवारी अकील अहमद विकास यादव रमाकान्त तिवारी अकील हैदर अशीष यादव राहुल गुप्ता रामसुख चौरसिया आशीष सिंह दिलीप सिंह अंगद तिवारी सहित आदि रहे।
-
Gonda4 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
गोरखपुर4 weeks ago
एलकेजी से कक्षा 12 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद
-
गोरखपुर4 weeks ago
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
-
Kushi Nagar4 weeks ago
गरीब के जमीन पर गांव के व्यक्ति ने जबरन किया कब्जा
-
गोरखपुर4 weeks ago
प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक श्री संत राज गोरखपुरी का निधन
-
गोरखपुर4 weeks ago
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पिपराइच में कराया गया खेल का आयोजन
-
बहराइच3 weeks ago
बहराइच मे 16 जनवरी को आयोजित होगा रोज़गार मेला
-
बहराइच3 weeks ago
मिट्टी के अवैध परिवहन में लगीं 4 ट्रैक्टर ट्रालियां सीज़