Chandauli
डीपीआरओ ने सचिव और 5ग्राम प्रधानों पर एफ़आईआर के दिये निर्देश

चन्दौली(फ़ैयाज़ खान मिस्बाही)। सरकारी धन का दुरुपयोग कर मलाई खाने वाले ग्राम प्रधान और सचिव शासन के निशाने पर हैं।पंचायत चुनाव नजदीक आने के साथ इनके भ्रष्टाचार की कलई भी खुल रही है।डीपीआरओ ने नौगढ़ ब्लाक के पांच प्रधानों व सचिव आशीष कुमार साहनी के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए है। वहीं डीएम नवनीत सिंह चहल ने ने शहाबगंज ब्लाक के मालदह ग्राम प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया।गांव में विकास कार्यों के संपादन व निगरानी के लिए पंचायत सदस्यों की समिति गठित कर दी गई है।
नौगढ़ ब्लाक के पांच प्रधानों पर आरोप है कि शौचालयों की कुल 1.28 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि का अपव्यय किया। प्रारंभिक जांच में इसकी पुष्टि भी हो चुकी है।गंगापुर प्रधान फूलगेन पर 16.44 लाख, मंझगांवा की रूपा देवी पर 52.32 लाख, मलेवर प्रधान किरन देवी पर 22.44 लाख, बसौली प्रधान प्रियंका पर 15.24 लाख व बरबसपुर की प्रधान शबनम पर शौचालय के 22.44 लाख रुपये गबन की पुष्टि हुई है।ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायती राज विभाग ने शौचालयों की जांच कराई थी।जांच में लाभार्थियों के शौचालय अधूरे पाए गए।
ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलीभगत कर ग्राम निधि-6 के खाते में भेजा गया पैसा भी गलत तरीके से निकाल लिया है। डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत प्रेमचंद को ग्राम पंचायत के खातों का स्टेटमेंट निकालकर प्रधानों व सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।उधर मालदह गांव में शौचालय निर्माण समेत विकास कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर ग्राम प्रधान निर्मला देवी का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया गया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर ग्रामीणों ने पिछले दिनों जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शौचालय समेत विकास कार्यों में धांधली का आरोप ग्राम प्रधान पर लगाया था। डीपीआरओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर ग्राम प्रधान से जवाब मांगा था।लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया।इस पर डीएम ने कार्रवाई की है।वहीं मामले की विस्तृत जांच के लिए डीआइओएस, अर्थ व संख्या अधिकारी व एक्सईएन लोक निर्माण को जिम्मेदारी सौंपी है।प्रशासन की इस कार्रवाई से भ्रष्ट ग्राम प्रधानों में खलबली मची हुई है।
Ambala
मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध का मंचन हुआ

करनैलगंज गोण्डा(ब्यूरो)। नगर की प्रसिद्ध रामलीला मंचन में रविवार को मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध की लीला का सजीव मंचन किया गया। लगातार रामलीला का मंचन देखने के लिए भीड़ बढ़ रही है। रविवार की लीला में मेघनाथ मायावी रथ पर आरूढ़ होकर अपने दल बल के साथ रामादल पर आक्रमण कर देता है। हनुमान, सुग्रीव, जामवंत व श्रीराम से युद्ध के बाद लक्ष्मण व मेघनाथ में घनघोर युद्ध होने लगता है। लक्ष्मण के बाणों से तिलमिला उठता है। अंत में उसने ब्रह्मा द्वारा प्राप्त शक्ति बाण का संधान किया। जिसके प्रहार से लक्ष्मण जी मूर्छित हो जाते है। फिर उनके राक्षसी सेना लक्ष्मण जी के शरीर को उठाने का प्रयास करती है इतने में हनुमान जी पहुंच जाते है और सारे राक्षसों को मार के भगा देते है और लक्ष्मण को मूर्छित अवस्था में श्रीराम के पास ले आते है। श्रीराम विलाप करने लगते है तभी विभीषण के परामर्श से हनुमान लंका जाते है और सुषेन वैध को उठाकर ले आते है। वैध के बताए अनुसार हनुमान जी द्रोरदागिरी पर्वत को प्रस्थान करते है तथा संजीवनी बूटी न खोज पाने के कारण पूरे पर्वत को उठाकर आकाश मार्ग से चल देते है। अवध क्षेत्र से गुजरते हुए भरत जी देखते है और बाण चला देते है, जिसके कारण हनुमान जी पर्वत सहित भूमि पर आ जाते है। भरत जी और हनुमान जी में वार्ता होती है तथा यह बताते है की यदि रात बीत गई तो संजीवनी का प्रभाव नही रह जायेगा और लक्ष्मण जी के प्राण बचाना मुश्किल हो जायेगा। अविलंब भरत से विदा होने के बाद हनुमान जी रमाद्ल में आ जाते है सुषेण वैध संजीवनी बूटी द्वारा औषधि तैयार करके लक्ष्मण को पिलाते है औषधि के प्रभाव लक्ष्मण जी चैतन्य अवस्था में आ जाते है सारे रामादल में प्रसन्नता को लहर छा जाती है। उधर रावण यह समाचार पाकर कुंभकरण को जगाने जाता है काफी प्रयास के बाद उसके उठने पर उसे मांस मंदिरा का सेवन कराया जाता है। फिर रावण सारी बाते बताता है कुंभकरण रावण को समझता है कि सीता जगदम्बा है उनका हरण करके तुमने अच्छा नही किया मां सीता कालरात्रि स्वरूपा है। इसलिए बैर व संघर्ष न करो सीता को वापस कर दो, तब रावण कुंभकरण पर क्रोधित होता है। भाई को उलहाना देता है अंत में कुंभकरण युद्ध के लिए प्रस्थान करता है। श्री राम में घनघोर युद्ध होता है राम के बाणों से उसका मस्तक कट जाता है वह वीरगति को प्राप्त होता है लंका में शोक व्याप्त हो जाता है। जिसमें रावण का अभिनय अभिषेक जायसवाल, मेघनाथ का अभिनय अनुज जायसवाल, कुम्भकरण का अभिनय विकास जायसवाल ने किया। लीला के लेखक व निर्देशक श्री भगवान साह तथा संचालक पंडित राम चरित्र मिश्र महाराज ने किया। मैदान में कन्हैया लाल वर्मा, नीरज जायसवाल, विमलेंद्र जायसवाल, कमलेश सोनी , आजाद कसेरा, अंसु, अंकित जायसवाल, अनूप गोस्वामी रहे।
Chandauli
पुलिस प्रशासन और मनोज सिंह डब्लू फिर आमने-सामने, पूर्व विधायक का घर किले में तब्दील।

चन्दौली(फ़ैयाज़ खान मिस्बाही)। धानापुर महिला को न्याय देने की बजाय उसे राह बदलकर जाने की नसीहत देने वाले दरोगा का निलंबन प्रकरण में सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू व जनपद पुलिस मंगलवार को एक बार फिर आमने-सामने रहा। पुलिस ने मनोज डब्लू के आंदोलन की चेतावनी को संज्ञान में लिया और माधोपुर स्थित उनके आवास पर पुलिस की किलेबंदी कर दी,ताकि वे अपने तय वादे के मुताबिक आंदोलन ना करें।मौके पर कई थानों की फोर्स व पीएसी को तैनात कर सपा के राष्ट्रीय सचिव को घर में नजरबंद कर दिया। मामला उस वक्त तनावपूर्ण हो गया, जब नजरबंदी की सूचना से गुस्साए सपाई व स्थानीय ग्रामीणों का एक बड़ा जत्था माधोपुर पहुंचकर पुलिसिया कार्यवाही के लिए लामबंद हो गए।
इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि जनपद पुलिस कर्तव्य पथ से भटक गयी है। उसे पहले यह समझना होगा कि उसका दायित्व क्या है? तभी तो वह उसका निर्वहन करेगी। आरोप लगाया कि पुलिस कर्तव्यों के निर्वहन की बजाय हक के लिए उठने वाली आवाज के दमन पर जोर दे रही है, जो पूरी तरह से अनुचित है। ऐसे तानाशाही रवैये से न तो शहीदी धरती धानापुर की जनता डरती है और ना ही समाजवादी सिपाही। कहा कि यदि धानापुर थाना प्रभारी पर पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तो आंदोलन होकर रहेगा। इसे किसी भी हाल में रोका नहीं जा सकता है। पुलिस चाहती है कि जनता आंदोलन की राह ना चुके थे पुलिस अपना काम करे और धानापुर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही को अमल में लाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो बुधवार को धानापुर शहीद स्मारक स्थल पर समाजवादी पार्टी स्थानीय जनता के साथ पुलिस के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकेगी। पुलिस को यह स्मरण होना चाहिए कि यह वही शहीदी धरती है जिसने आजादी के आंदोलन को अपने लहू से सींचा था। इसके पूर्व माधोपुर स्थित मनोज डब्लू के आवास पर धानापुर, धीना, कंदवा व सैयदाजा थाने की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी के जवान भारी संख्या में मौजूद रहे। पुलिस तब तक मनोज डब्लू के आवास पर डंटी रही, जब तक कि उन्होंने मंगलवार को आंदोलन स्थगित करने का ऐलान नहीं किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह, रामजन्म यादव, जगमेंद्र यादव, इबरार अहमद, हाजी बिस्मिल्लाह, नैमुल हक आदि उपस्थित रहे।
Chandauli
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने किया नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत।

खंड शिक्षा अधिकारी ने दिया शिक्षक समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन
चन्दौली(फ़ैयाज़ खान मिस्बाही)। धानापुर मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर नवागत खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई धानापुर जिला ससंयोजक इम्तियाज खान के नेतृत्व में बुके देकर भव्य स्वागत किया।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए महासंघ के जिला संयोजक इम्तियाज खान ने समस्त पदाधिकारियों का खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश यादव से परिचय कराया और साथ ही बताया कि आप धानापुर ब्लॉक से पहले जनपद के नौगढ़,सदर ब्लॉक में अपनी सेवा दे चुके हैं और अपने कुशल व्यवहार व कार्य के प्रति ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं।आपने जिन ब्लाकों में कार्य किया है वहा पर आपकी पहली प्राथमिकता शिक्षा के स्तर का उन्नयन करना रहा है।
ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों व अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों के एरियर बिल बनवाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी से आग्रह किया गया ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मंच से ही यह घोषणा की कि सभी एरियर के बिल बिना किसी देरी के लेखा कार्यालय प्रेषित किये जाएंगे और किसी भी शिक्षक को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश ने कहा कि मैं शिक्षकों की समस्याओं को अच्छी तरह से समझता हूं।आप निश्चिंत रहें किसी भी शिक्षक को अनावश्यक परेशानी मेरे स्तर से नहीं रहेगी।बीइओ ने कहा कि प्रदेश सरकार की मिशन प्रेरणा बेसिक शिक्षा की महत्वकांक्षी योजना है जिसमे प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाना है जिसके लिए सबसे पहले प्रेरक ब्लॉक बनाना पड़ेगा उसके बाद प्रेरक जिला,मण्डल फिर प्रदेश।
इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह,राम सिंह गहरवार,अवधेश सिंह गुड्डू,बृजेश सिंह,नूर अख्तर अली,ज्ञान प्रकाश सिंह,इरफान अली,अशोक पाल,संजय यादव,नत्थू यादव,प्रदीप सिंह,अरविंद सिंह,अजित सिंह,शिवम पांडेय,लक्ष्मण प्रसाद,ज्ञानचंद कांत,शिवेंद्र मिश्रा,दीपक कुमार,दीपक मर्या,चन्द्रजीत कुशवाहा,सुभाष यादव, सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन विद्याधर मिश्रा व ज्ञान प्रकाश ने किया।
-
Gonda4 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
गोरखपुर4 weeks ago
एलकेजी से कक्षा 12 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद
-
गोरखपुर4 weeks ago
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
-
गोरखपुर4 weeks ago
प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक श्री संत राज गोरखपुरी का निधन
-
Kushi Nagar4 weeks ago
गरीब के जमीन पर गांव के व्यक्ति ने जबरन किया कब्जा
-
गोरखपुर4 weeks ago
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पिपराइच में कराया गया खेल का आयोजन
-
गोरखपुर4 weeks ago
संवेदनशीलता ही साहित्य की जननी है: आरिफ मोहम्मद खान
-
बहराइच3 weeks ago
बहराइच मे 16 जनवरी को आयोजित होगा रोज़गार मेला