Lakhimpur -KHeri
शिवेन्द्र की निगरानी में हो रहा दवा वितरण

सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क दी जा रही कोरोना किट
लखीमपुर-खीरी(महताब आलम सोनू/एस.पी.तिवारी) : सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह व सचिव रीतू सिंह की निगरानी में कोरोना महामारी से बचाव के लिए निःशुल्क दवा वितरण अभियान की शुरुआत की गयी है।राजधानी से शुरू हुआ यह महा अभियान जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में संचालित होगा । इस अभियान के तहत कोरोना से बचाव सम्बंधित दवाओं की किट व काढ़ा हर घर में दिया जा रहा है।साथ ही कोरोना महामारी से बचाव व कोविड 19 की गाइडलाइंस से जुड़ी चीजों का स्टीकर भी लगाया जा रहा ताकि लोग उसको पढ़कर जागरूक हो सके।संस्था द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे है।महामारी के इस दौर में घरों में बंद लोग बातौर वॉलेंटियर एसडब्ल्यूएफ के साथ जुड़कर परिवार का भरण पोषण कर रहे है।संस्था के अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान भी उनकी टीम लगातार क्षेत्र में काम कर रही है । खुद की परवाह किये बिना निराश्रित समाज की जिस जिम्मेदारी के लिए संस्था का गठन किया गया था उसी दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। भोजन,राशन,कपड़ा,दवा सहित ब्लड आदि की व्यवस्था भी जरूरत के हिसाब से करायी जाती है।लखनऊ,कानपुर, बाराबंकी सहित लखीमपुर व सीतापुर आदि जिलों में अभियान चलाया जा रहा है।
Ambala
मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध का मंचन हुआ

करनैलगंज गोण्डा(ब्यूरो)। नगर की प्रसिद्ध रामलीला मंचन में रविवार को मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध की लीला का सजीव मंचन किया गया। लगातार रामलीला का मंचन देखने के लिए भीड़ बढ़ रही है। रविवार की लीला में मेघनाथ मायावी रथ पर आरूढ़ होकर अपने दल बल के साथ रामादल पर आक्रमण कर देता है। हनुमान, सुग्रीव, जामवंत व श्रीराम से युद्ध के बाद लक्ष्मण व मेघनाथ में घनघोर युद्ध होने लगता है। लक्ष्मण के बाणों से तिलमिला उठता है। अंत में उसने ब्रह्मा द्वारा प्राप्त शक्ति बाण का संधान किया। जिसके प्रहार से लक्ष्मण जी मूर्छित हो जाते है। फिर उनके राक्षसी सेना लक्ष्मण जी के शरीर को उठाने का प्रयास करती है इतने में हनुमान जी पहुंच जाते है और सारे राक्षसों को मार के भगा देते है और लक्ष्मण को मूर्छित अवस्था में श्रीराम के पास ले आते है। श्रीराम विलाप करने लगते है तभी विभीषण के परामर्श से हनुमान लंका जाते है और सुषेन वैध को उठाकर ले आते है। वैध के बताए अनुसार हनुमान जी द्रोरदागिरी पर्वत को प्रस्थान करते है तथा संजीवनी बूटी न खोज पाने के कारण पूरे पर्वत को उठाकर आकाश मार्ग से चल देते है। अवध क्षेत्र से गुजरते हुए भरत जी देखते है और बाण चला देते है, जिसके कारण हनुमान जी पर्वत सहित भूमि पर आ जाते है। भरत जी और हनुमान जी में वार्ता होती है तथा यह बताते है की यदि रात बीत गई तो संजीवनी का प्रभाव नही रह जायेगा और लक्ष्मण जी के प्राण बचाना मुश्किल हो जायेगा। अविलंब भरत से विदा होने के बाद हनुमान जी रमाद्ल में आ जाते है सुषेण वैध संजीवनी बूटी द्वारा औषधि तैयार करके लक्ष्मण को पिलाते है औषधि के प्रभाव लक्ष्मण जी चैतन्य अवस्था में आ जाते है सारे रामादल में प्रसन्नता को लहर छा जाती है। उधर रावण यह समाचार पाकर कुंभकरण को जगाने जाता है काफी प्रयास के बाद उसके उठने पर उसे मांस मंदिरा का सेवन कराया जाता है। फिर रावण सारी बाते बताता है कुंभकरण रावण को समझता है कि सीता जगदम्बा है उनका हरण करके तुमने अच्छा नही किया मां सीता कालरात्रि स्वरूपा है। इसलिए बैर व संघर्ष न करो सीता को वापस कर दो, तब रावण कुंभकरण पर क्रोधित होता है। भाई को उलहाना देता है अंत में कुंभकरण युद्ध के लिए प्रस्थान करता है। श्री राम में घनघोर युद्ध होता है राम के बाणों से उसका मस्तक कट जाता है वह वीरगति को प्राप्त होता है लंका में शोक व्याप्त हो जाता है। जिसमें रावण का अभिनय अभिषेक जायसवाल, मेघनाथ का अभिनय अनुज जायसवाल, कुम्भकरण का अभिनय विकास जायसवाल ने किया। लीला के लेखक व निर्देशक श्री भगवान साह तथा संचालक पंडित राम चरित्र मिश्र महाराज ने किया। मैदान में कन्हैया लाल वर्मा, नीरज जायसवाल, विमलेंद्र जायसवाल, कमलेश सोनी , आजाद कसेरा, अंसु, अंकित जायसवाल, अनूप गोस्वामी रहे।
Lakhimpur -KHeri
सरकार से छात्रों को मिली टेबलेट व स्मार्टफोन की सौगात

छात्र-छात्राओं को तोहफा : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने विद्यार्थियों को वितरित किए टैबलेट व स्मार्टफोन, बोले- यह तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल!
लखीमपुर-खीरी(चमन सिंह राणा/एस.पी.तिवारी) जनपद खीरी के निघासन तहसील के महात्मा बुद्ध महाविद्यालय व आईटीआई नौरंगाबाद के छात्र-छात्राओं व प्रशिक्षणार्थियों को निघासन के एक निजी गेस्ट हाउस में केंद्र केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने टेबलेट स्मार्टफोन का टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए।
रविवार को निघासन क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार एवं खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने आईटीआई नौरंगाबाद के 252 प्रशिक्षणार्थियों को टेबलेट व महात्मा बुद्ध महाविद्यालय के 368 छात्र छात्राओं को इस स्मार्टफोन की सौगात दी। सुबह से आए छात्रों के चेहरों की रौनक स्मार्ट फोन और टैब मिलने के बाद देखने लायक थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि यह हमारे विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया का सपना साकार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबके साथ व सबके विकास का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत में उप जिलाधिकारी निघासन श्रद्धा सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताते हुए टेबलेट एवं स्मार्टफोन पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व वितरण के दौरान उप जिलाधिकारी निघासन श्रद्धा सिंह, तहसील निघासन,सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय मौजूद रहे।
Lakhimpur -KHeri
सफलतापूर्वक बोर्ड परीक्षा सम्पन्न होने पर प्रधानाचार्य ने दिया धन्यवाद

-
Gonda4 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
गोरखपुर4 weeks ago
एलकेजी से कक्षा 12 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद
-
गोरखपुर4 weeks ago
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
-
Kushi Nagar4 weeks ago
गरीब के जमीन पर गांव के व्यक्ति ने जबरन किया कब्जा
-
गोरखपुर4 weeks ago
प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक श्री संत राज गोरखपुरी का निधन
-
गोरखपुर4 weeks ago
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पिपराइच में कराया गया खेल का आयोजन
-
बहराइच3 weeks ago
बहराइच मे 16 जनवरी को आयोजित होगा रोज़गार मेला
-
बहराइच3 weeks ago
मिट्टी के अवैध परिवहन में लगीं 4 ट्रैक्टर ट्रालियां सीज़