Mathura
गुजरात संपर्क क्रांति बंद किए जाने से भक्त-वैष्णव व व्यापारियों में रोष

-ट्रेन बंद होने से पड़ेगा धार्मिक, पर्यटन व व्यापार पर असर
मथुरा(सोनूू शर्मा)अहमदाबाद आने-जाने वाली ट्रेन गुजरात संपर्क क्रांति के आगामी 14 जनवरी से बंद किए जाने की सूचना से स्थानीय पंडा समाज, व्यापारियों व यात्रियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने शीघ्र ही सांसद हेमा मालिनी व पीएमओ को पत्र भेजकर इसे यथावत चलाये जाने की मांग की है।
बता दें कि वेस्टर्न रेलवे ने 18 दिसम्बर को पत्र जारी कर आगामी 14 जनवरी से हजरत निजामुद्दीन से मथुरा होकर अहमदाबाद जाने वाली व अहमदाबाद से मथुरा होकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को बंद किए जाने के निर्देश दिए हैं।
माथुर चतुर्वेद परिषद के पूर्व महामंत्री, व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेंद्र चतुर्वेदी ने रेलवे द्वारा लिए गए इस निर्णय पर उच्चाधिकारियों द्वारा पुनर्विचार किए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात से ब्रज में दर्शनार्थ व मां यमुना को पूजने के लिए बड़ी संख्या में भक्त व वैष्णव आते हैं। उनके यहां आवागमन का प्रमुख साधन यही गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस है। इस ट्रेन के बंद होने से भक्त, वैष्णव व व्यापारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि गुजरात आने-जाने वाले व्यापारी वर्ग के लिए यह ट्रेन एक सुलभ माध्यम है। इस पूर्व की तरह ही संचालित किया जाए। यदि बहुत ही आवश्यक है तो कुछ समय बढ़ाकर इसे केवड़िया होते हुए अहमदाबाद व अहमदाबाद से केवड़िया होते हुए हजरत निजामुद्दीन तक संचालित किया जाए। भाजपा नेता योगेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि इस संबंध में शीघ्र ही सांसद हेमा मालिनी को भी अवगत कराया जाएगा। साथ ही पीएमओ को पत्र लिखकर इस ट्रेन के संचालन को पूर्ववतः किए जाने की मांग की जाएगी।
Ambala
मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध का मंचन हुआ

करनैलगंज गोण्डा(ब्यूरो)। नगर की प्रसिद्ध रामलीला मंचन में रविवार को मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध की लीला का सजीव मंचन किया गया। लगातार रामलीला का मंचन देखने के लिए भीड़ बढ़ रही है। रविवार की लीला में मेघनाथ मायावी रथ पर आरूढ़ होकर अपने दल बल के साथ रामादल पर आक्रमण कर देता है। हनुमान, सुग्रीव, जामवंत व श्रीराम से युद्ध के बाद लक्ष्मण व मेघनाथ में घनघोर युद्ध होने लगता है। लक्ष्मण के बाणों से तिलमिला उठता है। अंत में उसने ब्रह्मा द्वारा प्राप्त शक्ति बाण का संधान किया। जिसके प्रहार से लक्ष्मण जी मूर्छित हो जाते है। फिर उनके राक्षसी सेना लक्ष्मण जी के शरीर को उठाने का प्रयास करती है इतने में हनुमान जी पहुंच जाते है और सारे राक्षसों को मार के भगा देते है और लक्ष्मण को मूर्छित अवस्था में श्रीराम के पास ले आते है। श्रीराम विलाप करने लगते है तभी विभीषण के परामर्श से हनुमान लंका जाते है और सुषेन वैध को उठाकर ले आते है। वैध के बताए अनुसार हनुमान जी द्रोरदागिरी पर्वत को प्रस्थान करते है तथा संजीवनी बूटी न खोज पाने के कारण पूरे पर्वत को उठाकर आकाश मार्ग से चल देते है। अवध क्षेत्र से गुजरते हुए भरत जी देखते है और बाण चला देते है, जिसके कारण हनुमान जी पर्वत सहित भूमि पर आ जाते है। भरत जी और हनुमान जी में वार्ता होती है तथा यह बताते है की यदि रात बीत गई तो संजीवनी का प्रभाव नही रह जायेगा और लक्ष्मण जी के प्राण बचाना मुश्किल हो जायेगा। अविलंब भरत से विदा होने के बाद हनुमान जी रमाद्ल में आ जाते है सुषेण वैध संजीवनी बूटी द्वारा औषधि तैयार करके लक्ष्मण को पिलाते है औषधि के प्रभाव लक्ष्मण जी चैतन्य अवस्था में आ जाते है सारे रामादल में प्रसन्नता को लहर छा जाती है। उधर रावण यह समाचार पाकर कुंभकरण को जगाने जाता है काफी प्रयास के बाद उसके उठने पर उसे मांस मंदिरा का सेवन कराया जाता है। फिर रावण सारी बाते बताता है कुंभकरण रावण को समझता है कि सीता जगदम्बा है उनका हरण करके तुमने अच्छा नही किया मां सीता कालरात्रि स्वरूपा है। इसलिए बैर व संघर्ष न करो सीता को वापस कर दो, तब रावण कुंभकरण पर क्रोधित होता है। भाई को उलहाना देता है अंत में कुंभकरण युद्ध के लिए प्रस्थान करता है। श्री राम में घनघोर युद्ध होता है राम के बाणों से उसका मस्तक कट जाता है वह वीरगति को प्राप्त होता है लंका में शोक व्याप्त हो जाता है। जिसमें रावण का अभिनय अभिषेक जायसवाल, मेघनाथ का अभिनय अनुज जायसवाल, कुम्भकरण का अभिनय विकास जायसवाल ने किया। लीला के लेखक व निर्देशक श्री भगवान साह तथा संचालक पंडित राम चरित्र मिश्र महाराज ने किया। मैदान में कन्हैया लाल वर्मा, नीरज जायसवाल, विमलेंद्र जायसवाल, कमलेश सोनी , आजाद कसेरा, अंसु, अंकित जायसवाल, अनूप गोस्वामी रहे।
Mathura
सफाई-दवाई और कड़ाई, जीतेंगे कोरोना से लड़ाई- श्रीकान्त शर्मा

मथुरा। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर मथुरा के चिकित्सालयों में मरीजों के जांच, उपचार और उपकरण हेतु विधायक निधि (2021-22) से एक करोड़ रुपये की राशि दी। ऊर्जा मंत्री ने लोगों से अपील भी की कि अपनी और अपनों की ज़िन्दगी की ख़ातिर कोविड से बचने के नियमों का कठोरता से पालन करें। ऊर्जा मंत्री कोरोना को हराने विधायक निधि से अब तक 2 करोड़ रुपये की राशि दे चुके हैं।
ऊर्जा मंत्री ने डीएम को पत्र लिखकर सीडीओ के जरिये विधायक निधि से एक करोड़ रुपये की राशि जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवमुक्त करवाने के लिए कहा।ऊर्जा मंत्री जनपद में कोरोना से सुरक्षा की तैयारियों व कदमों को लेकर रोज समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने डीएम से समीक्षा के दौरान कहा कि विधायक निधि का पूरा पैसा मरीजों के इलाज व उनके लिए संसाधन बढ़ाने पर खर्च किया जाए, गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखें।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में अतिरिक्त बेड,ऑक्सिजन बेड व वेंटिलेटर की व्यवस्था हो। कॉल पर एम्बुलेंस समय से पहुंचे, रैपिड रेस्पॉन्स टीम मुस्तैद रहें, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में लोगों को कोई असुविधा न हो, यह डीएम नियमित समीक्षा कर सुनिश्चित करें। मेडिकल स्टाफ व अन्य कोरोना योद्धाओं की सुविधा व सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो, यह सुनिश्चित करें। नगर निगम और प्रशासन आवश्यकता अनुसार माइक्रो कन्टेनमेंट जोन तैयार करे।
प्रधानमंत्री का ‘दवाई के साथ कड़ाई भी’ का संदेश ऑडियो-विज़ुअल माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और सरकारी वाहन लगातार प्रसारित कर जागरूकता बढ़ाएं।
ऊर्जा मंत्री ने आमजन से बेवजह घर से न निकलने की अपील की। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के डर से नहीं बल्कि अपनी व अपनों की सुरक्षा की खातिर ‘दो गज दूरी-मास्क है जरूरी’ का पालन करना है।
ऊर्जा मंत्री ने लगातार 24 घंटे लोगों की सेवा और सुरक्षा में जुटे स्वास्थ्य, बिजली व सफ़ाई कर्मचारियों सहित पुलिस व अन्य कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सेल्यूट करते हुए कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना को ‘टीम इंडिया’ परास्त करेगी।
LOCAL NEWS
वृन्दावन – कुंभ मेले में हुआ वेदांग महोत्सव का आयोजन, देश भर से जुटे ज्योतिष

श्री संकट मोचन योग अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित हो रहे वृंदावन कुंभ के दौरान 25 दिवसीय विशाल
वृंदावन(पी.के आर्य)योग कुंभ कार्यक्रम के अंतर्गत सर्व ब्राह्मण महासभा के संयुक्त तत्वावधान में वेदांग महोत्सव का विशाल एवं सफल आयोजन हुआ। भारत वर्ष के जाने माने ज्योतिषाचार्यजी डी वशिष्ठ ने कहा हमारी भारतीय संस्कृति और सभ्यता में हमेशा ऐसे ही धर्म, ग्रंथ , शास्त्र, वेद, पुराण, ज्योतिष आदि हमारी जीवन शैली का महत्वपूर्ण अंग रहे हैं। भारत में इनके बिना जीवन की परिकल्पना करना भी अधूरा माना गया है। महामंडलेश्वर हरिहरानंद महाराज ने कहा कि कुंभ हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का परिचायक है जैसे हम अपनी संस्कृति के बिना कुछ भी नहीं है, वैसे ही वेदांग के बिना भी हमारी आध्यात्मिक परंपरा अधूरी है। उत्तराखंड के पूर्व मंत्री नन्द किशोर पुरोहित ने कहा कि वेदांग और ज्योतिष ना केवल एक विद्या है बल्कि यह एक संपूर्ण जीवन है जो हमें श्रेष्ठ जीवन जीने का मार्ग भी दिखाते हैं।महामंडलेश्वर त्र्यंबकेश्वर और धर्म नाथ शास्त्री ने कहा कि को जल्दी भारत को यदि पहचानना है तो यहां के वेदांग, ज्योतिष, शास्त्र और ग्रंथों को पढ़कर जाना जा सकता है। एक तरह से कहा जाए तो पूरा भारत इन वेदांग, उपनिषद, ग्रंथों , शास्त्रों , पुराणों में ही बसता है।
इस अवसर पर पंडित गंगाधर पाठक जी, ज्योतिषाचार्य एवम् टैरो कार्ड रीडर वाई राखी जी, नीति कौशिक जी, अंतराष्ट्रीय योग गुरु डॉ बालमुकुंद शास्त्री जी ज्योतिषाचार्य डॉ लक्ष्मी नारायण मिश्र जी, अरुण बंसल जी, एडीएम महोदय मथुरा, अखिलेश गौड़ जी, संजय पंडित पाराशर जी, कैलाश पाठक जी प्रशासनिक पाधिकारी जी, ज्योतिषाचार्य नीति शर्मा जी, राजकुमार शर्मा जी, विमल पारिख जी, रमेश शिवाल, रमेश भोजराज द्विवेदी, एस के जोशी, अमित शर्माजी, संस्थान के निदेशक डॉ धर्मनाथ शास्त्री जी, श्री अभयचंद्र शास्त्री जी, डॉ बालकृष्ण शास्त्री जी, गिरिजेश नंदिनी झा, पंकज कुमार झा जी, सर्व ब्राह्मण महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शुभेष शर्मन जी, श्री राम जी।
-
Gonda4 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
गोरखपुर4 weeks ago
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पिपराइच में कराया गया खेल का आयोजन
-
गोरखपुर4 weeks ago
सांस्कृतिक एवं धार्मिक नगरी गोरखपुर में 11 जनवरी से महोत्सव की शुरुआत
-
Mahrajganj4 weeks ago
मंदिर व मदरसे पर गरीबो के बीच युवा भाजपा नेता ने कम्बल किया वितरित
-
बहराइच4 weeks ago
बहराइच मे 16 जनवरी को आयोजित होगा रोज़गार मेला
-
बहराइच4 weeks ago
मिट्टी के अवैध परिवहन में लगीं 4 ट्रैक्टर ट्रालियां सीज़
-
Gonda4 weeks ago
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बच्चियों को क्या नहीं लगती ठंड?
-
Kushi Nagar2 weeks ago
74 वें गणतंत्र दिवस को मदरसा अहले सुन्नत खड्डा कस्बा में बडे धूमधाम से मनाया गया