मिहीपुरवा बहराइच
चाचा नेहरू के जन्मदिन पर भव्य बाल मेले का हुआ आयोजन

साईं एकेडमी में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा लगाई गई दुकानें बनी आकर्षण का केंद्र
मिहीपुरवा-बहराइच(मदन पोरवाल)।
तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम सभा सुजौली में स्थित साईं एकेडमी विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर सोमवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने चाट टिक्की, छोले भटूरे, मूंगफली, मोमोज, टॉफी बिस्किट, फल एवं गुब्बारों की दुकानें लगाई। मेले में सजी दुकानें आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
साईं एकेडमी के प्रधानाध्यापक बृज किशोर शुक्ला ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर साईं एकेडमी में बाल मेले का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। मेले में ग्राम सभा सुजौली के प्रधान राजेश गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर वन विभाग के कर्मचारी शामिल रहे। अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता व एकेडमी के प्रधानाध्यापक बृज किशोर शुक्ला द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
इस मौके पर दिव्या शुक्ला, अंशिका मौर्य, राम सिंह, अमित पांडे, सर्वेश जायसवाल, संदीप सिंह, क्रांति मिश्रा, आदर्श पांडे, अंजनी चतुर्वेदी, मनमोहन तिवारी, मोहम्मद साहिल के साथ काफी संख्या में बच्चे व ग्रामीण मौजूद रहे।
मिहीपुरवा बहराइच
तीन दिवसीय महायज्ञ एवं प्रवचन का भंडारे के साथ समापन

मदन पोरवाल
नानपारा-बहराइच। आर्य समाज नानपारा के तत्वाधान में चल रही तीन दिवसीय यजुर्वेद पारायण महायज्ञ एवं प्रवचन तथा संगीतमय वेद कथा के अंतिम दिन यज्ञ पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ संपन्न हुआ। आगरा से आए वैदिक प्रवक्ता आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री ने यजुर्वेद पारायण महायज्ञ कथा के अंतिम दिन आर्य समाज तथा वेदों के बारे में राष्ट्रहित में किए जा रहे आर्य समाज के कार्यों के बारे में बताया उन्होंने कहा महर्षि दयानंद सरस्वती ने महिलाओं के सम्मान और उत्थान के लिए कार्य किया उन्होंने कहा जिस राष्ट्र में नारी का सम्मान है उस राष्ट्र का गौरव कभी कम नहीं हो सकता आज घरेलू हिंसा से महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है लोग महिलाओं का सम्मान करना भूल गए हैं और महिलाओं के साथ दुराचार अत्याचार कर रहे हैं उन्होंने नारी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि जो मां अपने कोख में 9 माह तक बच्चे को रखकर असहनीय कष्ट सहने के बाद जन्म देती है आज उसी मां के साथ दुराचार और अत्याचार होता है ऐसे में समाज किस ओर जा रहा है सोचने का विषय है महर्षि स्वामी दयानंद ने समाज से जात-पात ऊंच-नीच छुआछूत तथा महिला उत्थान के लिए आंदोलन चलाकर कार्य करें राष्ट्र और समाज के लिए आर्य समाज सदैव समर्पण की भावना से कार्य करता रहा उन्होंने बताया कि आदि काल में बच्चे गुरुकुल में पढ़कर संस्कारी बनते थे परंतु आज नई शिक्षा पद्धति ने शिक्षा का स्तर गिरा दिया है आज शिक्षा का मतलब सिर्फ साक्षरता है। बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए उन्हें प्रारंभिक शिक्षा घर से फिर गुरु से मिलती है। भजन उपदेशक भानु प्रकाश शास्त्री ने भजनों के माध्यम से राष्ट्र का चिंतन करते हुए अपने भजनों से सभी को भावविभोर किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रकाश वीर गुप्ता अभय मदेशिया, रितेश कुमार गुप्ता, कल्पना आर्य, दुर्गेश नंदिनी प्रमुख रूप से रहे। कार्यक्रम समापन के दौरान नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवपुर सुधीर यज्ञ सैनी, रामस्वरूप अग्रवाल, सौरभ वर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, राजेश भीमराजका, उमेश चंद शाह, डॉ.चंद्रभान, डॉ. बी.के गौड आदि लोग मौजूद रहे।
मिहीपुरवा बहराइच
आकाशदीप बघावन ने ठिठुरन भरी ठंड में वन वाचरो को बांटे जैकेट

मदन पोरवाल
मिहींपुरवा-बहराईच। शुक्रवार को डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सहयोग से प्रभागीय वन अधिकारी आकाशदीप बघावन ने कतर्निया वन्यजीव प्रभाग के 176 वाचरो को इस ठिठुरन भरी ठंड में जैकेट उपलब्ध करायी।
इस समय पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही लोग घरों में दुबके बैठे हैँ छुट्टा पशुओं से खेतों की रखवाली करने में किसानों को इस सर्द रात में जाकर फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए कतर्निया वन्य जीव प्रभाग के जंगलों की रखवाली कर रहे वाचरों को अपनी जान खतरे में डालकर रात भर जंगल में गस्त करनी पड़ती है वाचरों को कतर्निया घाट प्रभागीय वन अधिकारी आकाशदीप बघावन द्वारा सभी 176 वाचरो को ठंड से बचने के लिए जैकेट वितरित की गई।
मिहीपुरवा बहराइच
उप जिलाधिकारी ने औषधि निरीक्षक के साथ मेडिकल स्टोरों पर की छापेमारी

अभिलेखों में खामियों की वजह से बंद की गई एक दुकान
मदन पोरवाल
मिहींपुरवा-बहराईच। जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र के निर्देशानुसार उप जिला अधिकारी मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी एवं औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को नगर के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की।
तहसील मिहीपुरवा के नगर मिहीपुरवा में उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी मिही पुरवा एवं औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद की संयुक्त टीम द्वारा मिहींपुरवा के कई मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। छापेमारी में कृष्णा मेडिकल हॉल, वर्मा मेडिकल स्टोर, श्री बालाजी मेडिकल स्टोर, शबनम मेडिकल स्टोर एवं नेशनल मेडिकल स्टोर पर संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई तथा अभिलेखों की भी जांच की गई। जांच प्रक्रिया में 4 मेडिकल स्टोरों के नमूने लिए गए एवं एक मेडिकल स्टोर के अभिलेखों में खामियों की वजह से दुकान बंद की गई। औषधि निरीक्षक ने बताया कि आगे भी छापेमारी की कार्यवाही की जाएगी।
-
Mahrajganj4 weeks ago
जिला अधिकारी ने शीत लहर के मद्देनजर एक से आठ तक सभी विद्यालय बन्द करने का दिया आदेश। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का जारी किया फ़रमान। सभी स्कूल में शनिवार तक छुट्टी।
-
Gonda2 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
Mahrajganj3 weeks ago
पनियरा ब्लाक के प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
-
Gonda3 weeks ago
पहाड़ापुर में बंजर भूमि की कब्जेदारी को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
-
Gorakhpur4 weeks ago
धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर पर लगा मारपीट का आरोप
-
Mahrajganj4 weeks ago
सीडीओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा, कर्मचारियों को दिया जरूरी निर्देश
-
Uttar Pradesh4 weeks ago
‘बेसिक के मणि’ जो कभी बनना चाहते थे IAS, लेकिन आज गरीब बच्चों के सपनों को दिला रहे हैं पहचान
-
Gorakhpur4 weeks ago
गोरखपुर में साल 2023 की सप्ताहिक बंदी की घोषणा : उप श्रमायुक्त