SITAPUR
शादी की खुशियां मातम में बदली, पंडाल में उतरा करंट चार की मौत तीन घायल

निर्वाण टाइम्स
सीतापुर(ब्यूरो)। शादी समारोह में खेत में लगा पंडाल तेज हवा के चलने से उड़ कर खेत से गुजरे हाईटेंशन तार से टकरा गया। जिससे 7 लोग टेंट के लोहे के पोल में उतरे करंट की चपेट में आ गए। जिसमे से चार की मौत हो गयी। अन्य घायलो का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है
जानकारी के अनुसार कमलापुर थाना के हनुमानपुर गांव में राजेंद्र पाल की पुत्री की बारात विसवां के मोचकला गांव से आई थीं। पंडाल में द्वार पूजन कार्यक्रम चल रहा था तभी अचानक तेज हवा और बारिश के चलने से लगा वहाँ लगा पंडाल अचानक उड़ गया और निकट से गुजरे 11000 हाईटेंशन तारो में टकरा गया। जिससे पंडाल के लोहे के पोल में करंट उतर आया। पोल में उतरे करंट की चपेट में राधे श्याम 35 पुत्र कल्लू निवासी ईसरी पुरवा विसवां,अजय 18 पुत्र सूरज प्रकाश निवासी टिकौली अटरिया, रामऔतार 45 पुत्र निजा प्रसाद निवासी गोवर्धन पुर फूल पुर थाना मानपुर, रामचन्द्र 35 पुत्र स्व ब्रज लाल हनुमान पुर, रामप्रताप 35पुत्र उमराव निवासी मोचकला, भगौती पाल 65पुत्र विनय पाल, माया 48 पत्नी उमराव पाल मोचकला विसवां आ गये। जिससे पूरे पंडाल में हड़कम्प मच गया। सूचना पर सीओ सिधौली राजु कुमार साव व थाना प्रभारी कमलापुर संजय कुमार पहुँचे और घायलो को कसमंडा सीएचसी भेजा गया। सीएचसी के डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। जिसमे इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गयी है वही तीन घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
Ambala
मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध का मंचन हुआ

करनैलगंज गोण्डा(ब्यूरो)। नगर की प्रसिद्ध रामलीला मंचन में रविवार को मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध की लीला का सजीव मंचन किया गया। लगातार रामलीला का मंचन देखने के लिए भीड़ बढ़ रही है। रविवार की लीला में मेघनाथ मायावी रथ पर आरूढ़ होकर अपने दल बल के साथ रामादल पर आक्रमण कर देता है। हनुमान, सुग्रीव, जामवंत व श्रीराम से युद्ध के बाद लक्ष्मण व मेघनाथ में घनघोर युद्ध होने लगता है। लक्ष्मण के बाणों से तिलमिला उठता है। अंत में उसने ब्रह्मा द्वारा प्राप्त शक्ति बाण का संधान किया। जिसके प्रहार से लक्ष्मण जी मूर्छित हो जाते है। फिर उनके राक्षसी सेना लक्ष्मण जी के शरीर को उठाने का प्रयास करती है इतने में हनुमान जी पहुंच जाते है और सारे राक्षसों को मार के भगा देते है और लक्ष्मण को मूर्छित अवस्था में श्रीराम के पास ले आते है। श्रीराम विलाप करने लगते है तभी विभीषण के परामर्श से हनुमान लंका जाते है और सुषेन वैध को उठाकर ले आते है। वैध के बताए अनुसार हनुमान जी द्रोरदागिरी पर्वत को प्रस्थान करते है तथा संजीवनी बूटी न खोज पाने के कारण पूरे पर्वत को उठाकर आकाश मार्ग से चल देते है। अवध क्षेत्र से गुजरते हुए भरत जी देखते है और बाण चला देते है, जिसके कारण हनुमान जी पर्वत सहित भूमि पर आ जाते है। भरत जी और हनुमान जी में वार्ता होती है तथा यह बताते है की यदि रात बीत गई तो संजीवनी का प्रभाव नही रह जायेगा और लक्ष्मण जी के प्राण बचाना मुश्किल हो जायेगा। अविलंब भरत से विदा होने के बाद हनुमान जी रमाद्ल में आ जाते है सुषेण वैध संजीवनी बूटी द्वारा औषधि तैयार करके लक्ष्मण को पिलाते है औषधि के प्रभाव लक्ष्मण जी चैतन्य अवस्था में आ जाते है सारे रामादल में प्रसन्नता को लहर छा जाती है। उधर रावण यह समाचार पाकर कुंभकरण को जगाने जाता है काफी प्रयास के बाद उसके उठने पर उसे मांस मंदिरा का सेवन कराया जाता है। फिर रावण सारी बाते बताता है कुंभकरण रावण को समझता है कि सीता जगदम्बा है उनका हरण करके तुमने अच्छा नही किया मां सीता कालरात्रि स्वरूपा है। इसलिए बैर व संघर्ष न करो सीता को वापस कर दो, तब रावण कुंभकरण पर क्रोधित होता है। भाई को उलहाना देता है अंत में कुंभकरण युद्ध के लिए प्रस्थान करता है। श्री राम में घनघोर युद्ध होता है राम के बाणों से उसका मस्तक कट जाता है वह वीरगति को प्राप्त होता है लंका में शोक व्याप्त हो जाता है। जिसमें रावण का अभिनय अभिषेक जायसवाल, मेघनाथ का अभिनय अनुज जायसवाल, कुम्भकरण का अभिनय विकास जायसवाल ने किया। लीला के लेखक व निर्देशक श्री भगवान साह तथा संचालक पंडित राम चरित्र मिश्र महाराज ने किया। मैदान में कन्हैया लाल वर्मा, नीरज जायसवाल, विमलेंद्र जायसवाल, कमलेश सोनी , आजाद कसेरा, अंसु, अंकित जायसवाल, अनूप गोस्वामी रहे।
SITAPUR
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में मेजबान रिखौना ने मारी बाज़ी

निर्वाण टाइम्स
झरेखापुर सीतापुर(संवाद)। विकास खण्ड परसेंडी क्षेत्र के अंतर्गत रिखौना गांव में रिखौना प्रीमियर लीग का प्रथम सीज़न 6 मई से 10-10 ओवर का चल रहा है। चल रहे टूर्नामेंट में शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच का आयोजन हुआ। सेमीफाइनल मैच सीतापुर सोनम की टीम व रिखौना प्रथम अंसारु की टीम के मध्य हुआ। टॉस जीत कर रिखौना प्रथम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रिखौना प्रथम के बल्लेबाजों ने सेमीफाइनल मैच में जौहर दिखाये और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 06 विकेट खो कर 117 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया जो विपक्षी सीतापुर सोनम की टीम के बल्लेबाज पहाड़ जैसे स्कोर के अरीब करीब भी न भटक सके एक एक कर मात्र 60 रनों पर ही बिखर गए। रिखौना प्रथम ने चल रहे टूर्नामेंट में तीसरी बार ऐसा हुआ है जो किसी टीम को बड़े अंतराल से हराया है। इस जीत में रिखौना प्रथम की तरफ से प्रिंस कैफू ने आल राउंडर प्रदर्शन कर मैन ऑफ दी मैच का खिताब अपने नाम किया है। रिखौना प्रथम की जीत से दर्शक खासा उत्साहित दिखे इस जीत से खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। वही रिखौना प्रथम टीम की अगुवाई कर रहे अंसारु ने जीत का श्रेय खिलाड़ियों को देते हुए कहा हमारे सभी खिलाड़ियों ने एक टीम हो कर टूर्नामेंट के सभी मैचों में जान लड़ा कर खेला है और जीते भी है मुझे पूर्ण विश्वास है की फाइनल में भी सभी अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल हम लोग ही जीतेंगे।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को होगा। फाइनल मैच रिखौना प्रथम अंसारु की टीम व रिखौना रफ़ीक़ की टीम के मध्य होगा।
SITAPUR
प्रधान का सफाईकर्मी को अभद्र गालियां देने का आडियो हुआ वायरल
निर्वाण टाइम्स
संदना सीतापुर(चंद्रभान सिंह)। संदना थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलापुर ग्राम पंचायत में कार्यरत सफाईकर्मी ईश्वरदीन ने ग्राम प्रधान पर अभद्र टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए संदना थाने में तहरीर दी गई है.
ईश्वरदीन द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक जब वह गांव में सफाई कार्य करने गया हुआ था. उसी दौरान ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और और भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी.
जिससे मैं काम छोड़कर अपने गांव चला गया. तब ग्राम प्रधान ने फोन मिलाकर अभद्र गालियां दीं. जो उसने अपने फोन में रिकार्ड कर लीं. जिससे सहमे हुए सफाईकर्मी ने संदना थानाध्यक्ष से प्रभावी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है. इसके साथ ही सफाईकर्मी ईश्वरदीन ने जिला पंचायत राज अधिकारी को घटना की जानकारी लिखित रूप में दे दी है.
-
Gonda4 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
गोरखपुर4 weeks ago
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पिपराइच में कराया गया खेल का आयोजन
-
गोरखपुर4 weeks ago
सांस्कृतिक एवं धार्मिक नगरी गोरखपुर में 11 जनवरी से महोत्सव की शुरुआत
-
Mahrajganj4 weeks ago
मंदिर व मदरसे पर गरीबो के बीच युवा भाजपा नेता ने कम्बल किया वितरित
-
बहराइच4 weeks ago
मिट्टी के अवैध परिवहन में लगीं 4 ट्रैक्टर ट्रालियां सीज़
-
Gonda4 weeks ago
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बच्चियों को क्या नहीं लगती ठंड?
-
Kushi Nagar2 weeks ago
74 वें गणतंत्र दिवस को मदरसा अहले सुन्नत खड्डा कस्बा में बडे धूमधाम से मनाया गया
-
Mahrajganj3 weeks ago
संदिग्ध हालात में ससुराल आये युवक का पेड़ से लटकता मिला शव