Lakhimpur -KHeri
राजस्व तालाबों का पटान रोकने के बजाय राजस्व विभाग स्वयं बता रहा है पाटने का तरीका

निर्वाण टाइम्स
लखीमपुर-खीरी(एस.पी.तिवारी) : उत्तर प्रदेश मे देश की सर्वोच्च अदालत के जल संचयन हेतु प्राकृतिक जल श्रोतों मसलन तालाब,कुएं,झील आदि को पाटने एवं समाप्त करने के आदेशों को ताक पर रखकर उन्हे समाप्त करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। प्रदेश का जनपद खीरी इसका ज्वलंत उदाहरण है। खीरी को वेटलैण्ड के जनपद मे शीर्ष पर रखा गया,परन्तु यहां पर सरकारी राजस्व के तालाबों को पटवाने वाले भू-माफियाआंे ने जिले के राजस्व अधिकारियों के साथ हाथ मिलाकर उनको समाप्त करके और उनके माध्यम से प्रापर्टी डीलर्स बन बैठे जिसके चलते आज तालाबों पर कंक्रीट के जंगल खड़े नजर आ रहे हैं? अब तक प्रेस ने अपने सम्मानित पाठकों को जनपद खीरी सदर तहसील खेत्र मे समाप्त किये गए तालाबों के विवरण से अवगत कराया।वास्तविकता तो यह है कि राजस्व विभाग को स्वयं ही यह नही ज्ञात है कि उनके क्षेत्र मे कितने प्राकतिक जलश्रोत हैं? दूसरी ओर जनपद के राजस्व विभाग द्वारा मीडिया के माध्यम से समापत हो चुके तालाबों की जानकारी का संज्ञान भी नही लिया जा रहा है, जबकि आगरा के दो बड़े तालाबों को पाटकर बनवाए गए दो विशाल भवनों को प्रदेश के प्रयागराज उच्च न्यायालय के आदेशानुसार बुलडोजर चलवा कर ढहवा दिया गया तथा अतिक्रमणकारियों को आदेशित किया गया कि वे पुनः अपनी कीमत पर उक्त भू-खण्डों को तालाबों का रूप प्रदान करें साथ ही उन पर भारी जुर्माना भी ठोंक दिया।इसी प्रकार वर्ष 2006 में देवी पाटन मंडल के अपर आयुक्त के तालाब पर किये गए अतिक्रमण को वैध ठहराया था, जिस प्रदेश के उच्च न्यायालय ने राजस्व विभाग के आदेश को अवैध बताते हुए राजेन्द्र बनाम न्यायालय अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल के आदेश के विरुद्ध एक सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र की रिट याचिका संख्या 3413 एस/एस राजेन्द्र बनाम अपर आयुक्त देवीपाटन के प्रकरण का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मण्डलायुक्त को मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा जलमग्न स्थलों के संरक्षण संबंधी निर्देशों का हवाला देते हुए उक्त तालाब पर किये गए अतिक्रमण हटवाने एवं उक्त स्थल पर पुनः तालाब खुदवाने एवं जलमग्न करवाने का आदेश दिया तथा यह भी आदेष दिया कि आयुक्त उक्त कार्यवाही के उपरांत मा0 उच्च न्यायालय को आदेश के अनुपालन की जानकारी भी दें। परन्तु यहां जिले का राजस्व विभाग तालाबों का अस्तित्व समाप्त करने की प्रक्रिया का संज्ञान लेकर उन पर कार्यवाही करना तो दूर वह स्वयं ही पुराने तालाबों को पटवाने वालों को यह बताने मे लगा है कि किस तरह वह अवैध रूप से तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण को वैध करे? जैसा कि नगर लखीमपुर की गाटा सं0 799,791,1368,1362 सहित नगर पालिका परिषद लखीमपुर तथा टाऊन एरिया खीरी के प्रशासन द्वारा पटवाए तालाबो को वैधता प्रदान करने की प्रक्रिया प्रदान करने से अनुभव हुआ।सदर व तहसील लखीमपुर के राजस्व अभिलेखों मे हेराफेरी करके तालाबों को आबादी की भूमि मे बदल कर मा0 उचचतम न्यायालय के आदेशों की अवमानना तो की ही है साथ ही वे देश की सरकार की जनहितकारी मंशा को भी ठेस पहुंचा रहे हैं।कुछ सामाजिक कार्यकर्ता जनपद खीरी मे समाप्त हो रहे तालाबों के विरुद्ध प्रयागराज उच्च न्यायालय मे एक जनहित याचिका दायर करने की तैयारी मे लगे हैं।
Ambala
मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध का मंचन हुआ

करनैलगंज गोण्डा(ब्यूरो)। नगर की प्रसिद्ध रामलीला मंचन में रविवार को मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध की लीला का सजीव मंचन किया गया। लगातार रामलीला का मंचन देखने के लिए भीड़ बढ़ रही है। रविवार की लीला में मेघनाथ मायावी रथ पर आरूढ़ होकर अपने दल बल के साथ रामादल पर आक्रमण कर देता है। हनुमान, सुग्रीव, जामवंत व श्रीराम से युद्ध के बाद लक्ष्मण व मेघनाथ में घनघोर युद्ध होने लगता है। लक्ष्मण के बाणों से तिलमिला उठता है। अंत में उसने ब्रह्मा द्वारा प्राप्त शक्ति बाण का संधान किया। जिसके प्रहार से लक्ष्मण जी मूर्छित हो जाते है। फिर उनके राक्षसी सेना लक्ष्मण जी के शरीर को उठाने का प्रयास करती है इतने में हनुमान जी पहुंच जाते है और सारे राक्षसों को मार के भगा देते है और लक्ष्मण को मूर्छित अवस्था में श्रीराम के पास ले आते है। श्रीराम विलाप करने लगते है तभी विभीषण के परामर्श से हनुमान लंका जाते है और सुषेन वैध को उठाकर ले आते है। वैध के बताए अनुसार हनुमान जी द्रोरदागिरी पर्वत को प्रस्थान करते है तथा संजीवनी बूटी न खोज पाने के कारण पूरे पर्वत को उठाकर आकाश मार्ग से चल देते है। अवध क्षेत्र से गुजरते हुए भरत जी देखते है और बाण चला देते है, जिसके कारण हनुमान जी पर्वत सहित भूमि पर आ जाते है। भरत जी और हनुमान जी में वार्ता होती है तथा यह बताते है की यदि रात बीत गई तो संजीवनी का प्रभाव नही रह जायेगा और लक्ष्मण जी के प्राण बचाना मुश्किल हो जायेगा। अविलंब भरत से विदा होने के बाद हनुमान जी रमाद्ल में आ जाते है सुषेण वैध संजीवनी बूटी द्वारा औषधि तैयार करके लक्ष्मण को पिलाते है औषधि के प्रभाव लक्ष्मण जी चैतन्य अवस्था में आ जाते है सारे रामादल में प्रसन्नता को लहर छा जाती है। उधर रावण यह समाचार पाकर कुंभकरण को जगाने जाता है काफी प्रयास के बाद उसके उठने पर उसे मांस मंदिरा का सेवन कराया जाता है। फिर रावण सारी बाते बताता है कुंभकरण रावण को समझता है कि सीता जगदम्बा है उनका हरण करके तुमने अच्छा नही किया मां सीता कालरात्रि स्वरूपा है। इसलिए बैर व संघर्ष न करो सीता को वापस कर दो, तब रावण कुंभकरण पर क्रोधित होता है। भाई को उलहाना देता है अंत में कुंभकरण युद्ध के लिए प्रस्थान करता है। श्री राम में घनघोर युद्ध होता है राम के बाणों से उसका मस्तक कट जाता है वह वीरगति को प्राप्त होता है लंका में शोक व्याप्त हो जाता है। जिसमें रावण का अभिनय अभिषेक जायसवाल, मेघनाथ का अभिनय अनुज जायसवाल, कुम्भकरण का अभिनय विकास जायसवाल ने किया। लीला के लेखक व निर्देशक श्री भगवान साह तथा संचालक पंडित राम चरित्र मिश्र महाराज ने किया। मैदान में कन्हैया लाल वर्मा, नीरज जायसवाल, विमलेंद्र जायसवाल, कमलेश सोनी , आजाद कसेरा, अंसु, अंकित जायसवाल, अनूप गोस्वामी रहे।
Lakhimpur -KHeri
सरकार से छात्रों को मिली टेबलेट व स्मार्टफोन की सौगात

छात्र-छात्राओं को तोहफा : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने विद्यार्थियों को वितरित किए टैबलेट व स्मार्टफोन, बोले- यह तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल!
लखीमपुर-खीरी(चमन सिंह राणा/एस.पी.तिवारी) जनपद खीरी के निघासन तहसील के महात्मा बुद्ध महाविद्यालय व आईटीआई नौरंगाबाद के छात्र-छात्राओं व प्रशिक्षणार्थियों को निघासन के एक निजी गेस्ट हाउस में केंद्र केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने टेबलेट स्मार्टफोन का टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए।
रविवार को निघासन क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार एवं खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने आईटीआई नौरंगाबाद के 252 प्रशिक्षणार्थियों को टेबलेट व महात्मा बुद्ध महाविद्यालय के 368 छात्र छात्राओं को इस स्मार्टफोन की सौगात दी। सुबह से आए छात्रों के चेहरों की रौनक स्मार्ट फोन और टैब मिलने के बाद देखने लायक थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि यह हमारे विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया का सपना साकार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबके साथ व सबके विकास का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत में उप जिलाधिकारी निघासन श्रद्धा सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताते हुए टेबलेट एवं स्मार्टफोन पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व वितरण के दौरान उप जिलाधिकारी निघासन श्रद्धा सिंह, तहसील निघासन,सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय मौजूद रहे।
Lakhimpur -KHeri
सफलतापूर्वक बोर्ड परीक्षा सम्पन्न होने पर प्रधानाचार्य ने दिया धन्यवाद

-
Gonda4 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
गोरखपुर4 weeks ago
एलकेजी से कक्षा 12 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद
-
गोरखपुर4 weeks ago
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
-
गोरखपुर4 weeks ago
प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक श्री संत राज गोरखपुरी का निधन
-
Kushi Nagar4 weeks ago
गरीब के जमीन पर गांव के व्यक्ति ने जबरन किया कब्जा
-
गोरखपुर4 weeks ago
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पिपराइच में कराया गया खेल का आयोजन
-
गोरखपुर4 weeks ago
संवेदनशीलता ही साहित्य की जननी है: आरिफ मोहम्मद खान
-
बहराइच3 weeks ago
बहराइच मे 16 जनवरी को आयोजित होगा रोज़गार मेला