Kushi Nagar
मोनिका पाण्डेय का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर हुआ चयन।

हरिओम तिवारी निर्वाण टाइम्स
जिला प्रभारी
कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सभा गजरा निवासी मोनिका पाण्डेय पुत्री शिवनारायण पाण्डेय 29 वर्षीय का चयन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर हुआ है। मोनिका बचपन से ही बहुत मेधावी रही। इनकी हाईस्कूल की शिक्षा जनता इन्टर कॉलेज कप्तानगंज व इंटरमीडिएट की शिक्षा श्री गंगा बक्श कनोड़िया गांधी इन्टर कॉलेज कप्तानगंज में हुआ। इसके बाद बी.काम भगवंत पाण्डेय महाविद्यालय बोदरवार व जी.एन.एम गोरखनाथ हास्पिटल से किया। इनकी शादी 2014 में मनि मिश्र के साथ हुई लेकिन अपनी मेहनत और काबिलियत में दम पर मोनिका बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में संविदा पर स्टॉप नर्स के पद पर हुई थी लेकिन इन्होंने अपनी तैयारी जारी रखा और 12 नवम्बर को इनका रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें यह सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर चयनित हुई। इसके चयन की खबर पिता शिव नारायण पाण्डेय व पति मनी मिश्रा को जैसे ही लगा खुशी से झूम उठे और मोनिका को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दिया ।
बधाई देने वालो में श्री गंगा बक्श कनोड़िया गांधी इन्टर कॉलेज के सहायक अध्यापक अमित कुमार पाण्डेय , देवेश कुमार पाण्डेय, ओमकार पाण्डेय, प्रताप नारायण पाण्डेय, व तमाम ग्रामीणो ने प्रसन्नता व्यक्त किया।
Kushi Nagar
राज्य मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम गौतम ने पुलिस लाइन में उपहार भेंट की

कुशीनगर(मसरूर रिज़वी)। 74 वें “गणतंत्र दिवस” के शुभ अवसर मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम (ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण) उ0प्र0 सरकार द्वारा कुशीनगर जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल एवं अन्य जनपतिनिधियों की उपस्थिति में पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर ध्वजारोहण करते हुए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु शपथ दिलायी गयी इस अवसर पर समस्त विधायकगण, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा पुलिस व प्रशासन के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ-साथ स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।
Kushi Nagar
74 वें गणतंत्र दिवस को मदरसा अहले सुन्नत खड्डा कस्बा में बडे धूमधाम से मनाया गया

खड्डा/कुशीनगर-जनपद के खड्डा तहसील के कस्बा खड्डा में संचालित मदरसा अशरफिया अहले सुन्नत अनवारुल उलुम खड्डा में मुख्य अतिथि जनाब सुल्तान अहमद के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद छात्राओं ने राष्ट्रीय गान व स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि एवं दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर मदरसा के प्रबंधक सोहराब अली ने आजादी के बीर योद्धाओं व बलिदानियों को याद करते हुए देश भक्ति को विस्तार से सभी विद्यार्थियों को बताऐ। इस अवसर पर मदरसा कमेटी के सभी सदस्य व शिक्षक अब्दुल रज्जाक, इस्तयाक अहमद, ताहिर अली, सगीर अहमद, समीम कुरैशी, हाजी निशार,आविद अली, प्रधानाचार्य मौलाना निजामुद्दीन कादरी सहित मदरसे के सभी छात्र-छात्रा एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Kushi Nagar
सफाई कर्मचारी के जेब मे रहते अधिकारी
डयूटी की हाजरी लगाकर महीनों तक आराम फरमाता मनोज कुमार
उक्त सफाई कर्मचारी के विरुद्ध होगी ठोस कार्यवाही-बीडीओ कप्तानगंज
अहिरौली/कुशीनगर(विनय कुमार त्रिपाठी)। आपको बताते चले कि पहके संविदा पर नियुक्त हुए सफाई कर्मचारियों की भर्ती में जहां बहती गंगा में सभी ने अपना हाथ धोया व येन केन प्रकारेड सफाई कर्मचारी की नियुक्ति में बहुत से डिग्री धारक व मध्यम वर्गों का भी चयन हुआ। कुछ महीनों तो सफाई कर्मचारियों की रूटीन व कार्य शैली सही रही पर आगे चलकर सफाई कर्मचारियों ने नियुक्ति जिस ग्राम सभा मे पाई या तो उनका सोर्स सीधा प्रधान जी लोगो से रहा अथवा जिस ग्राम सभा में उनकी तैनाती हुई वहां के प्रतिष्टित लोगो के घर लगने लगी इनकी हाजरी।मलतब साफ काम नदारद व जी हुजूरी ने इनके निक्कमे पन को और भी मजबूती प्रदान कर दी। हफ़्तों में दो दिन की हाजरी व महीने में दो से चार दिन काम करने में जब अच्छी तनख्वाह उठ जा रही तो क्यो कोई काम करने में दिलचस्पी दिखायेगा।जिसमे कही न कही से शासन में बैठे लोग भी सम्मिलित रहे जिनके रहमो करम पर इनकी नैया पार भी हो जाती व अच्छी खासी इनकम भी।
इसी क्रम में अहिरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मुजहना तिवारी में दो सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं जिसमें एक कि नियुक्ति नाम मनोज कुमार, ग्राम सभा- खोठा, निवासी जिसकी नियुक्ति छः माह पूर्व ग्राम सभा- मुजहना तिवारी में हुई पर छः महीने में उक्त सफाई कर्मचारी को किसी भी गाँव वाले ने कभी देखा न ही उसका नाम सुना व उपर वालो की मेहरबानी से सफाई कर्मचारी आराम से बिना हाथ पैर चलाये छः महीने की सेलरी भी उठा चुका।
जिससे सके बात साफ हो जाती हैं कि ऐसे जिलों, ब्लॉक,तहसीलों में कितने सफाई कर्मचारी नियुक्त है व सरकारी आंकड़े के नुसार जनता व सरकार के पैसों की करोड़ो में बर्बाद करते हुए कर रहे मस्ती व इन पर कोई भी सकती व कार्यवाही क्यो नही हो पाती यह शासन व सरकार की निष्क्रियता को साफ दर्शाता।
इस सम्बंध में जब ब्लॉक अधिकारी बीडीओ शुक्ला जी कप्तानगंज से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नही था परंतु इस सफाई कर्मचारी के ऊपर होगी कठोरतम कार्यवाही।
-
Mahrajganj4 weeks ago
जिला अधिकारी ने शीत लहर के मद्देनजर एक से आठ तक सभी विद्यालय बन्द करने का दिया आदेश। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का जारी किया फ़रमान। सभी स्कूल में शनिवार तक छुट्टी।
-
Gonda3 weeks ago
पहाड़ापुर में बंजर भूमि की कब्जेदारी को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
-
Gonda2 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
Mahrajganj3 weeks ago
पनियरा ब्लाक के प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
-
Mahrajganj4 weeks ago
सीडीओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा, कर्मचारियों को दिया जरूरी निर्देश
-
Gorakhpur4 weeks ago
धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर पर लगा मारपीट का आरोप
-
Gorkhpur4 weeks ago
नई रेल लाइन सहजनवा दोहरीघाट के लिए काश्तकारों का मुआवजा शीघ्र मिले : कमलेश पासवान
-
Uttar Pradesh3 weeks ago
‘बेसिक के मणि’ जो कभी बनना चाहते थे IAS, लेकिन आज गरीब बच्चों के सपनों को दिला रहे हैं पहचान