LUCKNOW
नारायण हॉस्पिटल पर लगा अवैध संचालन करने का आरोप

लखनऊ(सं)। सूबे की राजधानी लखनऊ में श्री नारायण हॉस्पिटल 655 ए/ 4/904ए अभिनव गर्ल्स इंटर कॉलेज पहाड़पुर चौराहा कुर्सी रोड गायत्री पुरम लखनऊ पर अवैध रूप से संचालन करने का आरोप लगा है।
बताते चलें मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जुड़ा है,जहां पर एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन तथा स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ को पत्र भेजकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त हॉस्पिटल अवैध तरीके से बिना किसी डॉक्टर के संचालन किया जा रहा है तथा हॉस्पिटल कॉलोनी के अंदर बिना किसी मानक के रैबिट किराए की बिल्डिंग में अवैध तरीके से हॉस्पिटल का संचालन हो रहा है एवं बिना किसी विभाग से एनओसी लिए ही फर्जी तरीके से मानक विहीन बिल्डिंग में तथा बगैर किसी प्रशिक्षण संस्थान से शिक्षा प्राप्त किए ही लड़के जो कि कक्षा बारहवीं तथा आठवीं तक ही शिक्षा ग्रहण किए हैं ऐसे लोग उक्त हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जिससे कि मरीजों की जान को खतरा मंडरा रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बिना किसी जांच-पड़ताल के यहां पर दवा किया जाता है तथा मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है हॉस्पिटल के मानक अनुरूप कोई भी उपकरण उपलब्ध नहीं है।
Gorakhpur
महिला के निधन पर उषा अग्रहरी ने दिया अर्थी को कंधा

नगर पंचायत प्रत्याशी उषा ने अर्थी को दिया कंधा, बोली मैं भी हुं साथ
रिपोर्ट: ज्ञानेंन्द्र कुमार पाण्डेय
कुशीनगर।देश की आधी आबादी में महिलाएं भी अब हर क्षेत्र में पुरुषों की बराबरी कर रही है।चाहे वो खुशी का मामला हो या फिर दुख का।हालांकि इसमें घर के पुरुषों का भी समर्थन प्राप्त है तभी ऐसा संभव हो पा रहा है। ऐसा ही कप्तानगंज के पूर्व चेयरमैन अशोक अग्रहरी की पत्नी नगरपंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी उषा अग्रहरी ने अनूठा काम किया जिसकी चहूओर प्रशंसा हो रही।महिला नगर पंचायत प्रत्याशी उषा अग्रहरी को रविवार को एक महिला की निधन की सूचना मिलने पर नगर पंचायत के सुभाष चौक पहुंची और अर्थी को कंधा भी दिया और शोकाकुल परिवार को हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाई।यहां एक महिला ने अनूठा काम किया।कार्य भी ऐसा जो एक परिवार तो दूर गांव में किसी के घर की महिलाओं ने नहीं किया था।दरअसल नगर पंचायत के सुभाष चौक सबरु कबाड़ी के पत्नी का निधन हो गया जिसकी सूचना पर नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी उषा अग्रहरी पत्नी अशोक अग्रहरी ने पहुंचकर अर्थी को कंधा देकर मानवता की मिशाल पेश की।इस दौरान उनके समर्थक सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Gorkhpur
कुशीनगर:दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल।

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल।
ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय
कुशीनगर।जिले के अहिरौली बाजार थाने की पुलिस टीम ने रविवार को दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरी निवासी संजय कन्नौजिया पुत्र पारस कन्नौजिया के ने विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा अपराध संख्या 181/ 2022 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 376 और 452 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें उसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी और रविवार को उक्त अभियुक्त को पुलिस ने उसे लोहझार चौराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार मौर्य शामिल रहे।
DEORIA
कुशीनगर:छ:माह पूर्व डीजे की दुकान हुए चोरी का पर्दाफाश नही कर सकी पुलिस।

छ:माह पूर्व डीजे की दुकान हुए चोरी का पर्दाफाश नही कर सकी पुलिस।
छ:माह पूर्व डीजे की दुकान हुए चोरी का पर्दाफाश नही कर सकी पुलिस।
रिपोर्ट: ज्ञानेंन्द्र कुमार पाण्डेय
कुशीनगर।जनपद के अहिंरौली बाजार थाना अंतर्गत जगदीशपुर से रेलवे क्रासिंग के तरफ जाने वाली पीच मार्ग स्थित डीजे के दुकान में हुई चोरी की घटना के बाद भी पुलिस मामले का पर्दाफाश नहीं कर पाई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरडीहा निवासी रितेश सिह जो जगदीशपुर मुख्य मार्ग से बरडीहा रेलवे क्रासिंग के तरफ़ जाने वाली मार्ग पर डीजे की दुकान चलाते हैं।
छ:माह पूर्व ताला तोड़कर हुए लाखों की चोरी का पुलिस अब तक पर्दाफाश नही कर पाई जिससे पुलिस के कार्यप्रणाली पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे। लोगों का कहना है कि पुलिस रात्रि में गश्त कर रही है फिर भी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है जो कहीं कहीं पुलिस की भारी लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र बरडीहा गांव निवासी रितेश सिह पुत्र रविन्द्र सिंह के डीजे की दुकान में बीते दिनांक 29 जून 2022 की दुकान के पीछे से खिड़की के रास्ते घुसकर तकरीबन 70 हजार रुपए के कीमती मिक्सर मशीन और अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गए।सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना का जायजा लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।ताज्जुब इस बात कि है कि घटना को छ: माह बीत गए लेकिन पुलिस अबतक चोरों का सुराग नही लगा पायी है जिससे क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हो गए है।जब चाहे छोटी-बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है।
-
Mahrajganj4 weeks ago
जिला अधिकारी ने शीत लहर के मद्देनजर एक से आठ तक सभी विद्यालय बन्द करने का दिया आदेश। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का जारी किया फ़रमान। सभी स्कूल में शनिवार तक छुट्टी।
-
Gonda3 weeks ago
पहाड़ापुर में बंजर भूमि की कब्जेदारी को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
-
Gonda2 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
Mahrajganj3 weeks ago
पनियरा ब्लाक के प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
-
Mahrajganj4 weeks ago
सीडीओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा, कर्मचारियों को दिया जरूरी निर्देश
-
Gorakhpur4 weeks ago
धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर पर लगा मारपीट का आरोप
-
Gorkhpur4 weeks ago
नई रेल लाइन सहजनवा दोहरीघाट के लिए काश्तकारों का मुआवजा शीघ्र मिले : कमलेश पासवान
-
Uttar Pradesh3 weeks ago
‘बेसिक के मणि’ जो कभी बनना चाहते थे IAS, लेकिन आज गरीब बच्चों के सपनों को दिला रहे हैं पहचान