Amethi
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद

संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस की पैनी नजर
मुसाफिरखाना-अमेठी(संवाददाता)। पंचायत चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस लगातार ग्राम पंचायतों के संवेदनशील अति संवेदनशील बूथों पर नजर गड़ाए हुए हैं वही असामाजिक तत्व को चिन्हित कर उन पर बराबर कार्यवाही कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बचाव के लिए बराबर लोगों से मास्क लगाने एवं सैनीटाइज का प्रयोग करने के लिए पुलिस बराबर हर संभव प्रयास कर रही है पंचायत चुनाव में सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायतों के संवेदनशील अति संवेदनशील बूथों पर भ्रमण कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा उपनिरीक्षक संतोष मिश्रा एसआई उमेश मिश्र इंग्लेश तिवारी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतों के बूथों पर लगातार भ्रमण कर नजर गड़ाए हुए हैं । मतदान के एक दिन पूर्व रविवार को प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा एसआई संतोष मिश्र इंग्लेश तिवारी उमेश मिश्र गठित पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के संवेदनशील बूथ भदौर, धरौली, दादरा, गाजनपुर दुवरिया, करपिया सहित क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायतों के बूथों का जायजा लेते हुए लोगों से निडर एवं निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान कोतवाल परशुराम ओझा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सभी लोग अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें इन्होंने कहा कि करोना के बढ़ते कदम के मद्देनजर सभी लोग मास्क लगाएं एवं बराबर सैनिटाइज का प्रयोग करें सभी लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें निडर एवं निर्भीक होकर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
Ambala
मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध का मंचन हुआ

करनैलगंज गोण्डा(ब्यूरो)। नगर की प्रसिद्ध रामलीला मंचन में रविवार को मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध की लीला का सजीव मंचन किया गया। लगातार रामलीला का मंचन देखने के लिए भीड़ बढ़ रही है। रविवार की लीला में मेघनाथ मायावी रथ पर आरूढ़ होकर अपने दल बल के साथ रामादल पर आक्रमण कर देता है। हनुमान, सुग्रीव, जामवंत व श्रीराम से युद्ध के बाद लक्ष्मण व मेघनाथ में घनघोर युद्ध होने लगता है। लक्ष्मण के बाणों से तिलमिला उठता है। अंत में उसने ब्रह्मा द्वारा प्राप्त शक्ति बाण का संधान किया। जिसके प्रहार से लक्ष्मण जी मूर्छित हो जाते है। फिर उनके राक्षसी सेना लक्ष्मण जी के शरीर को उठाने का प्रयास करती है इतने में हनुमान जी पहुंच जाते है और सारे राक्षसों को मार के भगा देते है और लक्ष्मण को मूर्छित अवस्था में श्रीराम के पास ले आते है। श्रीराम विलाप करने लगते है तभी विभीषण के परामर्श से हनुमान लंका जाते है और सुषेन वैध को उठाकर ले आते है। वैध के बताए अनुसार हनुमान जी द्रोरदागिरी पर्वत को प्रस्थान करते है तथा संजीवनी बूटी न खोज पाने के कारण पूरे पर्वत को उठाकर आकाश मार्ग से चल देते है। अवध क्षेत्र से गुजरते हुए भरत जी देखते है और बाण चला देते है, जिसके कारण हनुमान जी पर्वत सहित भूमि पर आ जाते है। भरत जी और हनुमान जी में वार्ता होती है तथा यह बताते है की यदि रात बीत गई तो संजीवनी का प्रभाव नही रह जायेगा और लक्ष्मण जी के प्राण बचाना मुश्किल हो जायेगा। अविलंब भरत से विदा होने के बाद हनुमान जी रमाद्ल में आ जाते है सुषेण वैध संजीवनी बूटी द्वारा औषधि तैयार करके लक्ष्मण को पिलाते है औषधि के प्रभाव लक्ष्मण जी चैतन्य अवस्था में आ जाते है सारे रामादल में प्रसन्नता को लहर छा जाती है। उधर रावण यह समाचार पाकर कुंभकरण को जगाने जाता है काफी प्रयास के बाद उसके उठने पर उसे मांस मंदिरा का सेवन कराया जाता है। फिर रावण सारी बाते बताता है कुंभकरण रावण को समझता है कि सीता जगदम्बा है उनका हरण करके तुमने अच्छा नही किया मां सीता कालरात्रि स्वरूपा है। इसलिए बैर व संघर्ष न करो सीता को वापस कर दो, तब रावण कुंभकरण पर क्रोधित होता है। भाई को उलहाना देता है अंत में कुंभकरण युद्ध के लिए प्रस्थान करता है। श्री राम में घनघोर युद्ध होता है राम के बाणों से उसका मस्तक कट जाता है वह वीरगति को प्राप्त होता है लंका में शोक व्याप्त हो जाता है। जिसमें रावण का अभिनय अभिषेक जायसवाल, मेघनाथ का अभिनय अनुज जायसवाल, कुम्भकरण का अभिनय विकास जायसवाल ने किया। लीला के लेखक व निर्देशक श्री भगवान साह तथा संचालक पंडित राम चरित्र मिश्र महाराज ने किया। मैदान में कन्हैया लाल वर्मा, नीरज जायसवाल, विमलेंद्र जायसवाल, कमलेश सोनी , आजाद कसेरा, अंसु, अंकित जायसवाल, अनूप गोस्वामी रहे।
Amethi
तिलोई प्रेस क्लब ने राज्यमंत्री से मिल दी बधाई

जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था से कराया अवगत, मंत्री ने दिया जल्द सुधार का भरोसा
तिलोई-अमेठी(संवाददाता)। बृहस्पतिवार को प्रेस क्लब तिलोई के पत्रकारों ने जिलाध्यक्ष शीतला मिश्रा के नेतृत्व में राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मयंकेश्वर शरण सिंह से उनके आवास पर मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दीं। जिलाध्यक्ष के साथ तिलोई राजभवन पहुंचे पत्रकारों के समूह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि तिलोई को मेडिकल कालेज दिलाने के लिए संघर्ष करते हुए आज आप इसी विभाग के राज्यमंत्री बने और अब तिलोई ही नहीं पूरे प्रदेश को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वास्थ्य शिक्षा को देने की ताकत व जिम्मेदारी आपके हाथों में ही है। राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान करने का जो विश्वास पार्टी संगठन व सरकार के मुखिया ने किया है उसके भरोसे को पूरा करके दिखाना मेरी पहली प्राथमिकता है। मोदी और योगी सरकार की सभी योजनाओं के साथ ही प्रदेश और जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में बहुत कुछ करके बेहतर बनाने के लिए कृत संकल्प हूँ। इस अवसर पर संरक्षक बैजनाथ मिश्र, अध्यक्ष जितेंद मिश्र, महामंत्री इरशाद अहमद, जय प्रकाश पाण्डेय, नालिनेश श्रीवास्तव, डब्बू शुक्ला, उमेश त्रिवेदी, प्रमोद कुमार, शैलेश नीलू, पवन मौर्य, मोजीम खान, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Amethi
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिर पर गैस सिलेंडर रख किया प्रदर्शन

पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों के विरोध में नारेबाजी व प्रदर्शन कर जताया रोष
मुसाफिरखाना-अमेठी(संवाददाता)।क्षेत्र के पेट्रोल टँकी स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मोदी सरकार के खिलाफ “मंहगाई मुक्त भारत अभियान” के तहत ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा की अगुवाई में सिलेंडर और सरकार विरोधी तख्तियां लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा ने कार्यालय गेट पर सिर के ऊपर गैस सिलेंडर रखकर ‘चुनाव खत्म लूट चालू’ के नारे लगाते नजर आए। प्रदर्शन में खड़े कार्यकर्ताओ ने डीजल पेट्रोल व गैस के दाम कम कम करो, बढ़े दाम वापस लो वापस लो आदि तरह तरह के मंहगाई के खिलाफ नारेबाजी की। जिला सचिव व वरिष्ठ नेता कुलवंत सिंह ने कहा कि महंगाई की मार से आम आदमी की ज़िदगी बेहाल है। लगातार बढ़ रही महंगाई से लोगो का जीना दुस्वार हो चुका है।बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों के खिलाफ आज कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। मौके पर युवा नेता जय बहादुर यादव शिवशंकर तिवारी अकील अहमद विकास यादव रमाकान्त तिवारी अकील हैदर अशीष यादव राहुल गुप्ता रामसुख चौरसिया आशीष सिंह दिलीप सिंह अंगद तिवारी सहित आदि रहे।
-
Gonda4 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
गोरखपुर4 weeks ago
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पिपराइच में कराया गया खेल का आयोजन
-
गोरखपुर4 weeks ago
सांस्कृतिक एवं धार्मिक नगरी गोरखपुर में 11 जनवरी से महोत्सव की शुरुआत
-
Mahrajganj4 weeks ago
मंदिर व मदरसे पर गरीबो के बीच युवा भाजपा नेता ने कम्बल किया वितरित
-
बहराइच4 weeks ago
बहराइच मे 16 जनवरी को आयोजित होगा रोज़गार मेला
-
बहराइच4 weeks ago
मिट्टी के अवैध परिवहन में लगीं 4 ट्रैक्टर ट्रालियां सीज़
-
Gonda4 weeks ago
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बच्चियों को क्या नहीं लगती ठंड?
-
Kushi Nagar2 weeks ago
74 वें गणतंत्र दिवस को मदरसा अहले सुन्नत खड्डा कस्बा में बडे धूमधाम से मनाया गया