Uttar Pradesh
सतीश महाना पहुचे रिमझिम इस्पात फैक्ट्री, दी बड़ी सौगात

कानपुर(संवाददाता)। आक्सीजन संकट से तड़प रहे कानपुर समेत प्रदेश के आधा दर्जन जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को दो दिन के अंदर ही बड़ी राहत मिलने वाली है। हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर स्थित रिमझिम इस्पात में आक्सीजन उत्पादन को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने महज पांच घंटे में उन्हें क्षमता दोगुनी करने की अनुमति दिला दी है। अब शुक्रवार से यहां दो हजार सिलिंडर रोज भरने की क्षमता हो जाएगी। गुरुवार दोपहर एक बजे प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री महाना प्लांट पहुंचकर कंपनी के निदेशकों से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी वह एक साथ 24 सिलिंडर भर रहे हैं।
इस तरह प्रतिदिन एक हजार सिलिंडर भर पाते हैं। उन्हें 48 सिलिंडर एक साथ भरने की अनुमति मिल जाए तो दो हजार सिलिंडर की प्रतिदिन सप्लाई शुरू हो जाएगी। इस पर औद्योगिक विकास मंत्री ने तुरंत उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार और एमएसएमई के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल से बात कर अनुमति दिलाने के लिए कहा। इसके साथ ही आगरा में विस्फोटक नियंत्रक विभाग के एपी सिंह से बात कर उनकी अनुमति दिलाई। औद्योगिक मंत्री के मुताबिक, सिर्फ पांच घंटे में कंपनी को दोगुनी क्षमता की अनुमति मिल गई। अनुमति पत्र भी उनके हाथ में आ गया। रिमझिम इस्पात के प्रबंध निदेशक योगेश अग्रवाल व निदेशक रोहित अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण के दौर में आक्सीजन की किल्लत से परेशान हो रहे मरीजों के संकट को देखते हुए अपने स्टील उत्पादन को कम करके औद्योगिक आक्सीजन बनाना कम कर दिया था। प्लांट से कानपुर के साथ ही कन्नौज, बांदा, जालौन, हमीरपुर, झांसी में सिलिंडर की आपूर्ति हो रही है।
दुकानदारों से अनुरोध कर दुकान खुलवा मंगवाएंगे उपकरण, रात में वहीं रुकेंगे कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कानपुर में लाटूश रोड बाजार बंद है और वहीं से नोजल मिलते हैं। इस पर औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि वह सामान की सूची दें और संबंधित दुकान का नाम बताएं, जहां सामान मिलेगा। दुकानदार से आग्रह कर रात में भी दुकान खुलवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि वह प्लांट में ही रुकेंगे और शुक्रवार को जब 48 नोजल से सिलिंडर भरे जाने लगेंगे, तभी निकलेंगे।
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने यहां कहा कि सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में इंतजाम किए हैं। कोविड अस्पतालों में वेंटीलेटर समेत जीवन रक्षक दवाओं के पर्याप्त इंतजाम हैं। सरकार पूरी क्षमता से संकट दूर करने की कोशिश में जुटी है। लोगों को सजग रहकर साप्ताहिक बंदी का पालन करना होगा। कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में टेस्टिंग बढ़ाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कराई जा रही है।
Uttar Pradesh
अखिलेश यादव के काफिले की गाड़ियां टकराईं

Sultanpur
प्रोफ़ेसर की मांग पर इसौली में विधायक बनवाएंगे अंत्येष्टि स्थल!

चमकेगी गांव के गलियों की सड़कें
विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने ने किया बड़ा ऐलान
बल्दीराय,सुलतानपुर(शिवम श्रीवास्तव)। प्रोफ़ेसर की मांग पर इस इसरौली ग्राम पंचायत में इसी सत्र में ही अंत्येष्टि स्थल बनेगा। इस पर अमलीजामा क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद ताहिर खान पहनाएंगे। इसके लिए वकायदे विधायक ने ऐलान कर दिया है। प्रोफ़ेसर समेत ग्रामीणों की मांग पर इसौली ग्राम पंचायत के गोमती नदी घाट पर अंत्येष्टि स्थल बनाएंगे। साथ ही गांव की जर्जर सड़कों को भी चमकाने का काम विधायक करेंगे।
गौरतलब हो कि इसौली ग्राम पंचायत के नाम पर इसौली विधानसभा का गठन हुआ है। लेकिन इसौली ग्राम पंचायत में बुनियादी सुविधाएं नदारद है। गांव की गलियां की हालत इतनी खराब है कि उधर से गुजरना “हाथी मारकर दांत” उखाड़ने के समान है। प्रदेश में इसौली विधानसभा का अपना अलग महत्व है। यह ऐसी विधानसभा है कि यहां के चुने विधायक मुख्यमंत्री बने, मंत्री बने। लेकिन गांव का विकास जैसे आजादी के पहले था, वैसे आज भी। गांव की पहचान अत पिछड़े में शुमार है। गांव का कायाकल्प करने के लिए प्रोफेसर विनोद श्रीवास्तव जो राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में कार्यरत हैं और अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष है। उनकी और ग्रामीणों की मांग पर गांव का सुंदरीकरण करने के लिए विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने बीड़ा उठाया है। विधायक ने कहा है कि प्रोफ़ेसर समेत ग्रामीणों की मांग पर सत्र 2023 में इसौली ग्राम पंचायत में अंत्येष्टि स्थल तो बनेगा ही, साथ ही गांव की गलियां भी चमकेगी। गांव के गलियों के अंदर बेहतरीन आरसीसी, इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण भी कराने की घोषणा विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने की है। मोहम्मद ताहिर खान के इस ऐलान से गांव वासियों ने खुशी का इजहार किया है। कहा है कि विधायक मोहम्मद ताहिर खान इसकी शुरुआत कर दी है। गांव के ऐतिहासिक मंदिर के पास हाई मास्ट लाइट लगाकर बहुत ही पुनीत कार्य किया है। विधायक की घोषणा पर गांववासी बड़े बेबाकी से कहते हैं कि क्षेत्रीय जनता की उम्मीदों पर विधायक खरे उतर रहे हैं। विधायक के स्तर से कराए जा रहे विकास कार्य में सामाजिक समरसता की झलक दिखती है। विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि अब इसौली ग्राम पंचायत की पहचान उसके “विकास” के नाम से होगी।
मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा
सुलतानपुर। 1976 में बनी फिल्म महबूबा के गीत “मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा”। यह फिल्मी गाना एकदम इसौली ग्राम पंचायत पर सटीक बैठता है। ऐसा इसलिए की जिस ग्राम पंचायत इसौली के नाम पर इसौली विधानसभा का गठन हुआ। चाही पुरानी इसौली रही हो या फिर नए परिसीमन में नई इसरौली। दोनों ही स्थिति में इसौली ही विधानसभा का नाम पड़ा। इसौली विधानसभा से नामी-गिरामी हस्तियां चुनाव जीती। यहां तक की इसौली विधानसभा ने मुख्यमंत्री भी दिया और मंत्री भी। लेकिन इसौली ग्राम पंचायत की स्थिति जस की तस। आजादी के पहले भी और आजादी के बाद भी, हालात वैसे ही। ग्राम पंचायत में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव। जबकि इसौली ग्राम पंचायत अपने आप में इतिहास संजोए हुए है। बताया तो यहां तक जाता है कि कभी इसौली “राजभरों” की राजधानी हुआ करती थी, लेकिन चुने गए अधिकांश जनप्रतिनिधि विकास कार्य तो क्षेत्र का कराए,लेकिन इसौली ग्राम पंचायत के विकास के लिए तनिक भी नहीं सोचा। अब इसौली के लोग विधायक मोहम्मद ताहिर खान से आस लगाए बैठे हैं कि क्षेत्रीय विधायक निश्चित तौर पर गांव में विकास की गंगा बहाने का काम करेंगे।
हाई मास्क एक, फायदे अनेक
सुलतानपुर। इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने क्षेत्र के विकास का जो खाका खींचा है, उसमें सामाजिक समरसता की झलक दिखती है। विकास कार्य में समाजवाद की छाप भी है। क्षेत्र के चौराहों और धार्मिक स्थलों पर हाई मार्क्स लाइट लगाने का कार्य विधायक निधि से चल रहा है। कई दर्जन स्थान ऐसे चुने गए हैं, जिससे समाज के हर वर्ग को फायदा मिले। कहने को तो चौराहों पर एक हाई मास्क लाइट लग रही है, लेकिन उसके फायदे अनेक हैं। चौराहे पर प्रकाश तो हो ही रहा है, प्रकाशमान चौराहा होने पर अराजक तत्व पर भी पहरा लग गया है। अंधेरे के आड़ में अराजक तत्व जो गलत कार्य करते थे, अब उस पर भी काफी हद तक अंकुश लग गया है। चौराहे से गुजरने वाले महिला, पुरुष भी सुरक्षित हैं तो चौराहों पर लगने वाली बाजार,लगने वाले ठेला,घुमटी, दुकानदार की आमदनी भी बढ़ गई है। पहले अंधेरा होने पर छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले व्यवसाई जल्द अपना बोरिया, बिस्तर समेट कर घर चले जाते थे,लेकिन अब जब से चौराहों पर हाई मास्क लाइट लग गई है, तब से उनके व्यवसाय में भी “चार चांद” लग गया है। व्यवसाय का टाइम कम से कम 2 घंटा बढ़ गया है। विधायक के स्तर से चौराहों पर लगाई गई हाईमार्क लाइट को लेकर बाजार वासियों ने क्षेत्रीय विधायक को बधाई और शुभकामना दी है कि विधायक के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य में सामाजिक समरसता की झलक है। विकास की किरण अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्त तक पहुंच रही है। इसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
Kushi Nagar
राज्य मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम गौतम ने पुलिस लाइन में उपहार भेंट की

कुशीनगर(मसरूर रिज़वी)। 74 वें “गणतंत्र दिवस” के शुभ अवसर मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम (ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण) उ0प्र0 सरकार द्वारा कुशीनगर जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल एवं अन्य जनपतिनिधियों की उपस्थिति में पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर ध्वजारोहण करते हुए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु शपथ दिलायी गयी इस अवसर पर समस्त विधायकगण, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा पुलिस व प्रशासन के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ-साथ स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।
-
Gonda4 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
गोरखपुर4 weeks ago
एलकेजी से कक्षा 12 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद
-
गोरखपुर4 weeks ago
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
-
Kushi Nagar4 weeks ago
गरीब के जमीन पर गांव के व्यक्ति ने जबरन किया कब्जा
-
गोरखपुर4 weeks ago
प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक श्री संत राज गोरखपुरी का निधन
-
गोरखपुर4 weeks ago
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पिपराइच में कराया गया खेल का आयोजन
-
बहराइच3 weeks ago
बहराइच मे 16 जनवरी को आयोजित होगा रोज़गार मेला
-
बहराइच3 weeks ago
मिट्टी के अवैध परिवहन में लगीं 4 ट्रैक्टर ट्रालियां सीज़