Mahrajganj
कूड़ा ना फेकने पर अध्यापक ने 11वीं के छात्र को बुरी तरह पीटा, छात्र ने पुलिस से किया शिकायत

पनियरा।
पनियरा के राजकीय इण्टर कॉलेज में कूड़ा ना उठाने पर अध्यापक ने 11वीं के छात्र को बुरी तरह से पिटाई कर दिया, इतना ही नहीं छात्र को भद्दी भद्दी गालियां देकर नाम काटने का धमकी भी दें डाला।
आपको बता दें पनियरा नगर पंचायत में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में अध्यापकों की मनमानी देखने को मिल रहा है जहां कभी अध्यापक बच्चो को भद्दी गालियां देने को लेकर चर्चा में रहते है तो कभी स्कूल में देर से आने को लेकर चर्चा में रहते है लेकीन हद तो तब हो गई जब स्कूल में बच्चों से जबरन कूड़ा फेकवाना बाथरूम साफ करवाने को लेकर एक बच्चे को बुरी तरह से पीटा ,जिसमे छात्र को बुरी तरह चोट आई जिसके बाद छात्र ने पनियरा पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
Mahrajganj
पुलिस बनकर ठगी करने वाले गिरोह का नौतनवां पुलिस ने किया पर्दाफाश एक गिरफ्तार

महराजगंज(शैलेश पाण्डेय)।
प्रदेश के अनेक जगहों पर नेपाली सोना सस्ते में बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का जिले की नौतनवा पुलिस एवं स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करके 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से नगदी एवं फर्जी पुलिस आई कार्ड भी बरामद किया है।पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए गिरोह के सदस्य अलग अलग ज़िलों में लोगों से संपर्क करते थे और उन्हें कम दाम में नेपाली सोना बेचने की पेशकश करते थे।इसी दौरान गिरोह के सदस्य पुलिस के वर्दी में मौके पर पहुंचकर रौब दिखाकर पैसे की वसूली करते थे बीते दिनो गोरखपुर निवासी दो व्यक्तियों का इस गिरोह ने ढाई लाख रूपए हड़प लिया। इसी सूचना के आधार पर पुलिस इस गिरोह की तलाश में जुट गई और नौतनवा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के समीप से इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में इस गिरोह के चार अन्य व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न जनपदों में कई गंभीर मुकदमा दर्ज हैं। फरार वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है।
Mahrajganj
संदिग्ध हालात में ससुराल आये युवक का पेड़ से लटकता मिला शव

पनियरा।
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कमासिन बुजुर्ग में चार दिन पूर्व ससुराल आये एक 35 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालात में गांव के बाहर स्थित पंचायत भवन में आम के पेड़ से प्लास्टिक की रस्सी से सोमवार की शाम लटकता मिला। मृतक दिनेश शर्मा पुत्र रामदरश गोरखपुर जनपद के बरगदवां का निवासी था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शादी उक्त ग्राम पंचायत के गुंजन शर्मा के यहां हुई थी। उसके आठ व चार साल के दो बच्चे हैं। मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंची है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Mahrajganj
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने अंकुश विल्डिंग मटेरियल का किया उद्घाटन

•अंकुश विल्डिंग मटेरियल पर मोरंग, गिट्टी, बालू, सरिया, सीमेन्ट, का सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध
पनियरा।
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा -नेवास पोरवर परसहवा पनियरा रोड पर सोमवार को अंकुश विल्डिंग मटेरियल दुकान का निषाद पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अमित कुमार निषाद ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
निषाद पार्टी नितियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। निषाद समाज को जागरूक और अपना अधिकार पाने के निषाद पार्टी का टोपी झंडा लेकर निषाद समाज को आगे बढ़ने के लिए जागरूक होने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके निषाद पार्टी को जिलाध्यक्ष अमरनाथ निषाद ने ने दुकान को पुष्पित पल्लवित होने की कामना करने के उपरांत उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस दुकान के यहां खुल जाने से आम जनता को काफ़ी सहूलियत होगी। ग्रामीण क्षेत्र की जनता को अपने घर मकान बनाने के लिए अपने बग़ल से बिल्डिंग मेटेरियल का समान उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं एक बार सेवा का अवसर ज़रूर दे। जिससे व्यक्ति के व्यकितत्व की पहचान और सम्मान होता है।इस अवसर पर बिल्डिंग मैटेरियल दुकान के संचालक दिनेश ने बताया कि इस दुकान में सभी बिल्डिंग मैटेरियल व सभी कंपनियो सीमेंट उबलब्ध है। अपने घर बनाने के मकान का नक्शा बनवाने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। हमारे यहां मोरंगा, गिट्टी, बालू, सरिया, सीमेन्ट, का सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध है।साथ ही लोगो को बेहतर सुविधा उबलब्ध कराने के लिए मैं सदैव तत्पर रहूँगा।
-
Mahrajganj4 weeks ago
जिला अधिकारी ने शीत लहर के मद्देनजर एक से आठ तक सभी विद्यालय बन्द करने का दिया आदेश। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का जारी किया फ़रमान। सभी स्कूल में शनिवार तक छुट्टी।
-
Gonda2 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
Mahrajganj3 weeks ago
पनियरा ब्लाक के प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
-
Gonda3 weeks ago
पहाड़ापुर में बंजर भूमि की कब्जेदारी को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
-
Mahrajganj4 weeks ago
सीडीओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा, कर्मचारियों को दिया जरूरी निर्देश
-
Gorakhpur4 weeks ago
धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर पर लगा मारपीट का आरोप
-
Uttar Pradesh4 weeks ago
‘बेसिक के मणि’ जो कभी बनना चाहते थे IAS, लेकिन आज गरीब बच्चों के सपनों को दिला रहे हैं पहचान
-
गोरखपुर3 weeks ago
एलकेजी से कक्षा 12 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद