Lakhimpur -KHeri
किसी के सिर पर ताज कोई बेताज,मतपेटियों के साथ खुली प्रत्याशियों की किस्मत

तय समय पर नहीं शुरू हुई ब्लॉक में मतगणना दोपहर 2:00 बजे के बाद आया पहला प्रधान पद का परिणाम
निर्वाण टाइम्स संवाददाता
बेहजम-खीरी(एस.पी.तिवारी/अश्वनी बाजपेई) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना कन्हैया इंटर कालेज में तय समय से काफी देर बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण और सख्ती बरतने के साथ सुबह 11 बजे शुरू हुई मतगणना,किन्तु पहला परिणाम चार घण्टे बाद घोषित हुआ।
काफी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस अधीक्षक विजय ढुल,सीओ मितौली संदीप सिंह और नीमगांव इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह सहित कई एच.एस.ओ चौकी प्रभारी अनिल पाण्डेय सहित सैकड़ों पुलिस कर्मियों ने मतगणना स्थल पर मुस्तैदी से डटे रहे इसके बावजूद किंतु धीमी गति से शुरू हुई मतगणना का पहला रिजल्ट करीब दोपहर 2 बजे प्राप्त हुआ।जिंसमे ग्राम पंचायत बढ़रिया अमर पाल विजयी हुए इसके साथ 81 ग्राम पंचायत प्रधान पद के बेहजम से शिवबालक जायसवाल,नीमगांव से कुकुंम पत्नी कमाल,परसेहरा बुजुर्ग से प्रतापसिंह मूड़ाबुजर्ग से माया देवी पैला से श्रीपाल,नगरा मुन्ना राज,मिर्जापुर महावीर वर्मा धवरपुर से हरद्वारी सिंह बाछेपारा से जानकी यादव गुलौला से ब्रजकिशोर गुप्ता और खागी ओयल से पम्मी राज मुड़िया से कामिनी खजुहा से रानी देवी करनपुर मुवैया से ब्रजपाल यादव परसेहरा कलां से जमील अहमद अछनियां से जमाल खां,खरगपुर से नदीम खां,रारी से सोफिया बेगम,लोहटी से रघुनंदन सिंह, नैनेपारा से जगन्नाथ,रतसिया से रमेश चंद्र,ढखिया बुजुर्ग से नन्ही देवी सहित अन्य प्रधान निर्वाचित हुए वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चार प्रत्याशियों के मत पत्रो की गिनती करने लापरवाही सामने आयी जिससे दूसरे दिन दोपहर एक बजे जोनल मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार ने पहुंचकर बेहजम क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर दो उम्मीदवार आलोक ब्रम्ह और रोली देवी के बराबर मत पाने के कारण निर्णय नहीं हो पाया और लाटरी के माध्यम से रोली देवी विजयी हुई और पैला प्रथम क्षेत्र पंचायत से रेनू देवी और भदूरी से श्यामवती के मत पत्रों की पुनः जांच कर प्रमाण पत्र दिये गए।बेहजम मतगणना स्थल पर जिला पंचायत के चार सदस्यों बेहजम प्रथम से रामशंकर राज बेहजम द्वितीय से उमाशंकर वर्मा, बेहजम तृतीय से मीना देवी और बेहजम चतुर्थ से सोनम राज अपनी प्रतिद्वंद्वी शशि बाला भारती भाजपा समर्थित उम्मीदवार से बढ़त बनाये हैं।इन प्रत्याशियों की जीत घोषणा जिला मुख्यालय से की जायेगी । देर रात मतगणना के कई काउंटरों पर प्रत्याशियो की उठा-पटक मची हुई थी।मतगणना स्थल पर जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विजय ढुल और एडीजी जोन एस सांवत ने व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारी और कर्मचारियों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मतगणना करने के सख्त निर्देश दिए और व्यव्स्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के आर ओ अरुण कुमार यादव,एसडीएम (जोनल मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार,सीओ सन्दीप सिंह तथा एडीओ कोआपरेटिव राम पारश प्रजापति सुबह से लेकर दूसरे दिन शाम तीन बजे तक कैम्पस में डेरा जमाए हुए थे।काउंटरों पर लगे ए.आर.ओ की धीमी कार्यशैली के चलते आर.ओ सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को काफी मसक्कत करनी पड़ी । काफी देर से शुरू मतगणना प्रत्याशियों और उनके समर्थकों और कर्मचारियों को मुसीबत झेलनी पड़ी।समय से शुरू हुई मतगणना धीरे धीरे रफ्तार पकड़ती देखी गयी।दोपहर में डीएम व एसपी खीरी ने भी मतदान केंद्र का मौका मुवायना कर अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी किए।स्थानीय पुलिस ने कस्बे में जगह जगह बैरिकेटिंग कर भीड़ को कोविड 19 की सख्ती से पुलिस खदेड़ती रही ।
Ambala
मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध का मंचन हुआ

करनैलगंज गोण्डा(ब्यूरो)। नगर की प्रसिद्ध रामलीला मंचन में रविवार को मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध की लीला का सजीव मंचन किया गया। लगातार रामलीला का मंचन देखने के लिए भीड़ बढ़ रही है। रविवार की लीला में मेघनाथ मायावी रथ पर आरूढ़ होकर अपने दल बल के साथ रामादल पर आक्रमण कर देता है। हनुमान, सुग्रीव, जामवंत व श्रीराम से युद्ध के बाद लक्ष्मण व मेघनाथ में घनघोर युद्ध होने लगता है। लक्ष्मण के बाणों से तिलमिला उठता है। अंत में उसने ब्रह्मा द्वारा प्राप्त शक्ति बाण का संधान किया। जिसके प्रहार से लक्ष्मण जी मूर्छित हो जाते है। फिर उनके राक्षसी सेना लक्ष्मण जी के शरीर को उठाने का प्रयास करती है इतने में हनुमान जी पहुंच जाते है और सारे राक्षसों को मार के भगा देते है और लक्ष्मण को मूर्छित अवस्था में श्रीराम के पास ले आते है। श्रीराम विलाप करने लगते है तभी विभीषण के परामर्श से हनुमान लंका जाते है और सुषेन वैध को उठाकर ले आते है। वैध के बताए अनुसार हनुमान जी द्रोरदागिरी पर्वत को प्रस्थान करते है तथा संजीवनी बूटी न खोज पाने के कारण पूरे पर्वत को उठाकर आकाश मार्ग से चल देते है। अवध क्षेत्र से गुजरते हुए भरत जी देखते है और बाण चला देते है, जिसके कारण हनुमान जी पर्वत सहित भूमि पर आ जाते है। भरत जी और हनुमान जी में वार्ता होती है तथा यह बताते है की यदि रात बीत गई तो संजीवनी का प्रभाव नही रह जायेगा और लक्ष्मण जी के प्राण बचाना मुश्किल हो जायेगा। अविलंब भरत से विदा होने के बाद हनुमान जी रमाद्ल में आ जाते है सुषेण वैध संजीवनी बूटी द्वारा औषधि तैयार करके लक्ष्मण को पिलाते है औषधि के प्रभाव लक्ष्मण जी चैतन्य अवस्था में आ जाते है सारे रामादल में प्रसन्नता को लहर छा जाती है। उधर रावण यह समाचार पाकर कुंभकरण को जगाने जाता है काफी प्रयास के बाद उसके उठने पर उसे मांस मंदिरा का सेवन कराया जाता है। फिर रावण सारी बाते बताता है कुंभकरण रावण को समझता है कि सीता जगदम्बा है उनका हरण करके तुमने अच्छा नही किया मां सीता कालरात्रि स्वरूपा है। इसलिए बैर व संघर्ष न करो सीता को वापस कर दो, तब रावण कुंभकरण पर क्रोधित होता है। भाई को उलहाना देता है अंत में कुंभकरण युद्ध के लिए प्रस्थान करता है। श्री राम में घनघोर युद्ध होता है राम के बाणों से उसका मस्तक कट जाता है वह वीरगति को प्राप्त होता है लंका में शोक व्याप्त हो जाता है। जिसमें रावण का अभिनय अभिषेक जायसवाल, मेघनाथ का अभिनय अनुज जायसवाल, कुम्भकरण का अभिनय विकास जायसवाल ने किया। लीला के लेखक व निर्देशक श्री भगवान साह तथा संचालक पंडित राम चरित्र मिश्र महाराज ने किया। मैदान में कन्हैया लाल वर्मा, नीरज जायसवाल, विमलेंद्र जायसवाल, कमलेश सोनी , आजाद कसेरा, अंसु, अंकित जायसवाल, अनूप गोस्वामी रहे।
Lakhimpur -KHeri
सरकार से छात्रों को मिली टेबलेट व स्मार्टफोन की सौगात

छात्र-छात्राओं को तोहफा : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने विद्यार्थियों को वितरित किए टैबलेट व स्मार्टफोन, बोले- यह तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल!
लखीमपुर-खीरी(चमन सिंह राणा/एस.पी.तिवारी) जनपद खीरी के निघासन तहसील के महात्मा बुद्ध महाविद्यालय व आईटीआई नौरंगाबाद के छात्र-छात्राओं व प्रशिक्षणार्थियों को निघासन के एक निजी गेस्ट हाउस में केंद्र केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने टेबलेट स्मार्टफोन का टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए।
रविवार को निघासन क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार एवं खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने आईटीआई नौरंगाबाद के 252 प्रशिक्षणार्थियों को टेबलेट व महात्मा बुद्ध महाविद्यालय के 368 छात्र छात्राओं को इस स्मार्टफोन की सौगात दी। सुबह से आए छात्रों के चेहरों की रौनक स्मार्ट फोन और टैब मिलने के बाद देखने लायक थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि यह हमारे विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया का सपना साकार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबके साथ व सबके विकास का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत में उप जिलाधिकारी निघासन श्रद्धा सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताते हुए टेबलेट एवं स्मार्टफोन पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व वितरण के दौरान उप जिलाधिकारी निघासन श्रद्धा सिंह, तहसील निघासन,सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय मौजूद रहे।
Lakhimpur -KHeri
सफलतापूर्वक बोर्ड परीक्षा सम्पन्न होने पर प्रधानाचार्य ने दिया धन्यवाद

-
Mahrajganj3 weeks ago
पनियरा ब्लाक के प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
-
Gonda3 weeks ago
पहाड़ापुर में बंजर भूमि की कब्जेदारी को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
-
Gonda3 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
Mahrajganj4 weeks ago
सीडीओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा, कर्मचारियों को दिया जरूरी निर्देश
-
Uttar Pradesh4 weeks ago
‘बेसिक के मणि’ जो कभी बनना चाहते थे IAS, लेकिन आज गरीब बच्चों के सपनों को दिला रहे हैं पहचान
-
गोरखपुर3 weeks ago
एलकेजी से कक्षा 12 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद
-
गोरखपुर3 weeks ago
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
-
DEORIA4 weeks ago
दर्जनों चोरियों की खुलासा करने में नाकाम है अहिरौली पुलिस