Gonda
युवक शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुराचार, अब करने जा रहा दूसरी शादी
पीड़िता न्याय के लिए लगा रही चक्कर
करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। शादी का झांसा देकर एक शिक्षक युवती के साथ कई महीने तक दुराचार करता रहा। तिथि नजदीक आने पर उसने शादी करने से इनकार कर दिया। मामला कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत एक गांव से जुड़ा है। जहां कि निवासी एक युवती ने पोर्टल के माध्यम से कोतवाली में ऑनलाइन तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि जनपद पीलीभीत अंतर्गत बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गाप्रसाद निवासी एक शिक्षक जनपद बहराइच के विशेश्वरगंज के पास किसी सरकारी विद्यालय में शिक्षक है। बीते जनवरी माह में उसके पिता के साथ कई अन्य लोग शिक्षक के पास उसकी शादी के लिये गये थे। जिस पर वह युवती को देखने के बहाने उसके घर आ गया। युवती से मिलने के बाद वह शादी करने के लिये राजी हो गया। और 7-मई को शादी की तिथि निर्धारित हुई। वापस विशेश्वरगंज जाने पर उसने युवती से मोबाइल पर बतौर पत्नी वार्ता करना शुरू किया। यही नही उसने युवती को अपने प्रेम जाल में पूरी तरह से फंसा लिया। और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई महीने तक शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। आरोप है कि करीब एक सप्ताह पूर्व उसने फोन करके दो लाख रुपये नकद, बाइक व सोने की अंगूठी आदि की मांग की। जिसे पूरा न कर पाने पर शादी से इनकार कर दिया। अब वह दूसरी युवती से शादी रचाने जा रहा है। युवती ने मुकदमा दर्जकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
Gonda
गणतंत्र दिवस पर नौनिहालों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

करनैलगंज (गोण्डा)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में स्थित तामीरे हयात स्कूल में ध्वजारोहण के उपरान्त विद्यालय प्रांगण में असीर अहमद सिद्दिक़ी की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन अब्दुल्ला आबिद ने किया। कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा के नन्हें मुन्हें छात्र-छात्राओं द्वारा देशगीत,भाषण, एक्शन प्रोग्राम, नाटकीय कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रतिभा का अभिनय प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम संयोजक उजमा फातमी, नूरीन फातमी, मिशकात फातमी द्वारा तैयार कराये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों को छात्र अंश जायसवाल, हुमैद अन्सारी, अक्षय कुमार, अब्दुर्रहमान, मो० उस्मान, मो० अरमान,अशरफ हुसैन, एशु कश्यप, फैसल, अल्फाज़, मो० शाद, मो० फहद आदि एवं छात्रा अफीफा, नूरीन कौसर, सफिया अन्सारी, तूबा, सबा कौसर, कह्कशा बानो, अल्शिफा बानो, फातिमा जोहरा, इक़रा बानो, समरीन बानो आदि द्वारा बाखूबी प्रस्तुत किया गया। प्रबंधक मो० शुऐब ने सभी छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस एवं शिक्षा की मह्त्वता का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गफ्फार अहमद शामिल हुए। वरिष्ठ अध्यापक त्रिवेनी प्रसाद मिश्रा ने गणतंत्र दिवस पर अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने बच्चों के अभिनय की प्रशंसा की और उनकी प्रतिभा को सराहा। इस मौके पर हाजी मो० जुनैद अन्सारी, रऊफ अहमद, मो० उज़ैर, मो० वैश(गुडडू), अकरम फारूकी, अब्दुल क़दीर, अबुसाद, मो० अहमद, मो० हुज़ैफा, उबैद, मो० अरशद, तौसीफ अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Gonda
विद्यालय की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग

करनैलगंज गोण्डा(ब्यूरो)। स्कूल के नाम दर्ज भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के लिए समाधान दिवस में शिकायत हुई है।
शनिवार को स्थानीय तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम बुढ़वलिया निवासी अजय प्रताप गौतम ने उच्चधिकारी को पत्र दिया। जिसमें कहा कि ग्राम में स्थित कंपोजिट विद्यालय की भूमि गाटा सं. 285 पर गांव के ही अब्दुल समद, सद्दाम, सिरजात व अन्य ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिससे विद्यालय के बच्चों को खेलने के लिए कोई भी स्थान नहीं बचा है। आरोप है उक्त प्रकरण में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। निष्पक्ष जांच कराकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।
Gonda
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बच्चियों को क्या नहीं लगती ठंड?

कड़कती ठंड में ठिठुरती हैं बच्चियां, नहीं कोई बंदोबस्त
गोण्डा(रमेश पाण्डेय)। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद करने के निर्देश के बावजूद भी जिले के 17 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को बंद नहीं किया गया। जबकि भीषण ठंड को देखते हुए आवासीय बालिकाओं को कोई अतिरिक्त सुविधा भी मुहैया नहीं कराई गई है। विद्यालयों में न अलाव की व्यवस्था और न अतिरिक्त गर्म कपड़ों की व्यवस्था ही की गई है। मौजूदा समय में पड़ रही ठंड के चलते सभी बोर्डों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय जिलाधिकारी के निर्देश पर बंद किए जा चुके हैं। कक्षा 6 से 8 तक शिक्षा ग्रहण करने वाली कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को अवकाश नहीं दिया गया है। जबकि ठंड के प्रकोप को देखते हुए विद्यालयों में छात्राओं की संख्या भी कम है फिर भी विद्यालयों में इस भीषण ठंड के बावजूद उन्हें शिक्षण कार्य करना पड़ रहा है। विभागीय जानकारों की माने तो सभी कस्तूरबा विद्यालयों में ठंड से निपटने के लिए कोई अतिरिक्त व्यवस्था अलाव या गर्म कपड़ों, कंबल, बिछाने के लिए गर्म चादर आदि की भी व्यवस्था नहीं कराई गई है फिर भी विद्यालय को खोल रखा गया है।
-
Gonda4 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
गोरखपुर4 weeks ago
एलकेजी से कक्षा 12 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद
-
गोरखपुर4 weeks ago
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
-
Kushi Nagar4 weeks ago
गरीब के जमीन पर गांव के व्यक्ति ने जबरन किया कब्जा
-
गोरखपुर4 weeks ago
प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक श्री संत राज गोरखपुरी का निधन
-
गोरखपुर4 weeks ago
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पिपराइच में कराया गया खेल का आयोजन
-
बहराइच3 weeks ago
बहराइच मे 16 जनवरी को आयोजित होगा रोज़गार मेला
-
बहराइच3 weeks ago
मिट्टी के अवैध परिवहन में लगीं 4 ट्रैक्टर ट्रालियां सीज़