Basti
हारेगा कोरोना,जीतेंगे हम-बीएसए

बस्ती(ब्यूरों)। नोडल अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल की देखरेख में चल रहे एकीकृत कोविड कमांड एवं कन्ट्रोल सेंटर विकास भवन सभागार में हारेगा कोरोना,जीतेंगे हम की भावना से कार्य करने का आह्वान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया,कहा कि सभी के सम्मिलित प्रयास से कोरोना की हार होना निश्चित है,इस मुहिम में जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे सभी लोग वास्तव में धन्यबाद के पात्र हैं जो इस वैश्विक महामारी में अपने परिवार के साथ साथ जनपद के सैकड़ों परिवारों को दिलासा देने और डेटा एकत्र करने का महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दे रहे हैं।उल्लेखनीय है कि नोडल अधिकारी बनाये गए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल की देख रेख में प्रातः 7 बजे से कोविड-19 वायरस से पीड़ित होम आइसोलेशन के लोगों की ऑक्सीजन लेवल,पल्स रेट,टेम्परेचर,सेनिटाइजेसन,आरआरटी टीम द्वारा विजिट कर चिकित्सा सुविधा,किट उपलब्ध कराने आदि के बारे में प्रतिदिन डाटा तैयार करने और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधा,जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एकीकृत कोविड कमांड एवं कन्ट्रोल सेंटर निरन्तर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है जिसमें शिप्टवार बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षक की सहभागिता रहती,जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार सिंह, अखिलेश सिंह,कपिल देव दुबे,मुसाफिर सिंह पटेल के साथ साथ,कप्तानगंज ब्लाक स्काउट मास्टर बीपी आनन्द,अतुल पाण्डेय,चन्द्र शेखर प्रसाद गुप्ता,मनोज कुमार आनन्द,लक्ष्मण दुबे,रमेश चन्द्र पाण्डेय,युगल किशोर पाठक,राम शंकर गौतम,शेषमणि पाल,नन्दलाल,विष्णु गुप्ता आदि अपना योगदान दे रहे हैं।
Ambala
मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध का मंचन हुआ

करनैलगंज गोण्डा(ब्यूरो)। नगर की प्रसिद्ध रामलीला मंचन में रविवार को मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध की लीला का सजीव मंचन किया गया। लगातार रामलीला का मंचन देखने के लिए भीड़ बढ़ रही है। रविवार की लीला में मेघनाथ मायावी रथ पर आरूढ़ होकर अपने दल बल के साथ रामादल पर आक्रमण कर देता है। हनुमान, सुग्रीव, जामवंत व श्रीराम से युद्ध के बाद लक्ष्मण व मेघनाथ में घनघोर युद्ध होने लगता है। लक्ष्मण के बाणों से तिलमिला उठता है। अंत में उसने ब्रह्मा द्वारा प्राप्त शक्ति बाण का संधान किया। जिसके प्रहार से लक्ष्मण जी मूर्छित हो जाते है। फिर उनके राक्षसी सेना लक्ष्मण जी के शरीर को उठाने का प्रयास करती है इतने में हनुमान जी पहुंच जाते है और सारे राक्षसों को मार के भगा देते है और लक्ष्मण को मूर्छित अवस्था में श्रीराम के पास ले आते है। श्रीराम विलाप करने लगते है तभी विभीषण के परामर्श से हनुमान लंका जाते है और सुषेन वैध को उठाकर ले आते है। वैध के बताए अनुसार हनुमान जी द्रोरदागिरी पर्वत को प्रस्थान करते है तथा संजीवनी बूटी न खोज पाने के कारण पूरे पर्वत को उठाकर आकाश मार्ग से चल देते है। अवध क्षेत्र से गुजरते हुए भरत जी देखते है और बाण चला देते है, जिसके कारण हनुमान जी पर्वत सहित भूमि पर आ जाते है। भरत जी और हनुमान जी में वार्ता होती है तथा यह बताते है की यदि रात बीत गई तो संजीवनी का प्रभाव नही रह जायेगा और लक्ष्मण जी के प्राण बचाना मुश्किल हो जायेगा। अविलंब भरत से विदा होने के बाद हनुमान जी रमाद्ल में आ जाते है सुषेण वैध संजीवनी बूटी द्वारा औषधि तैयार करके लक्ष्मण को पिलाते है औषधि के प्रभाव लक्ष्मण जी चैतन्य अवस्था में आ जाते है सारे रामादल में प्रसन्नता को लहर छा जाती है। उधर रावण यह समाचार पाकर कुंभकरण को जगाने जाता है काफी प्रयास के बाद उसके उठने पर उसे मांस मंदिरा का सेवन कराया जाता है। फिर रावण सारी बाते बताता है कुंभकरण रावण को समझता है कि सीता जगदम्बा है उनका हरण करके तुमने अच्छा नही किया मां सीता कालरात्रि स्वरूपा है। इसलिए बैर व संघर्ष न करो सीता को वापस कर दो, तब रावण कुंभकरण पर क्रोधित होता है। भाई को उलहाना देता है अंत में कुंभकरण युद्ध के लिए प्रस्थान करता है। श्री राम में घनघोर युद्ध होता है राम के बाणों से उसका मस्तक कट जाता है वह वीरगति को प्राप्त होता है लंका में शोक व्याप्त हो जाता है। जिसमें रावण का अभिनय अभिषेक जायसवाल, मेघनाथ का अभिनय अनुज जायसवाल, कुम्भकरण का अभिनय विकास जायसवाल ने किया। लीला के लेखक व निर्देशक श्री भगवान साह तथा संचालक पंडित राम चरित्र मिश्र महाराज ने किया। मैदान में कन्हैया लाल वर्मा, नीरज जायसवाल, विमलेंद्र जायसवाल, कमलेश सोनी , आजाद कसेरा, अंसु, अंकित जायसवाल, अनूप गोस्वामी रहे।
Basti
प्राथमिक चिकित्सा पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

बस्ती(रुबल कमलापुरी/ब्यूरों)। जिला ग्राम्य विकास संस्थान परिसर में आपदा प्रबंधन क्षमता एवं सम्बवर्धन के तहत प्राथमिक चिकित्सा पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के चेयरमैन एवं रेडक्रास ट्रेनर रंजीत श्रीवास्तव ने सिद्धार्थनगर जिले के बाँसी और इटवा के लेखपालों को आपदा की स्थिति में लोगों की जान बचाने के लिये प्राथमिक उपचार की जानकारी दी।प्रशिक्षण के दौरान रंजीत श्रीवास्तव ने लेखपालों को दुर्घटना की स्थिति में रक्त-स्त्राव को रोकने का उपचार, हार्ट अटैक की स्थिति की पहचान एवं उसके प्राथमिक उपचार की सीपीआर तकनीक, भूकंप की स्थिति में बचाव के उपाय, विषैले एवं विषहीन सांप के काटने की पहचान, प्राथमिक उपचार, बाढ़ की स्थिति में स्वयं को एवं दूसरे डूबतें हुए व्यक्ति को बचाव के उपाय और आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही एस्ट्रेचर, वाहन की अनुपलब्धता में रोगी को अस्पताल पहुंचाने के घरेलू उपाय की यह भी जानाकरी दी। उन्होंने बताया कि चोट लगने के बाद व्यक्ति को अस्पताल ले जाने से पहले किए जाने वाले सहायक इलाज को प्राथमिक चिकित्सा कहते हैं। बीमार व्यक्ति की स्थिति को सुधारने के लिए भी प्राथमिक चिकित्सा का प्रयोग किया जाता है। प्राथमिक चिकित्सा पूर्ण चिकित्सा नहीं होती, लेकिन इससे अस्पताल ले जाने के लिए रोगी की स्थिति को बेहतर किया जा सकता है। अस्पताल ले जाते समय या मदद का इंतज़ार करते समय किसी व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देने से उसकी जान बच सकती है। आपातकालीन स्थिति में कुछ आसान तकनीकों और बहुत कम उपकरणों का इस्तेमाल करके किसी को प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए आपको विशेष ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं है। यह आसानी से सीखा जा सकता है। प्राथमिक चिकित्सा से केवल जान ही नहीं बचाई जाती, इससे व्यक्ति के ठीक होने में समय भी कम लगता है और व्यक्ति को बड़े शारीरिक नुकसान से भी बचाया जा सकता है।प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ विवेक कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रंजीत रंजन, मुकेश कुमार, पवन चौधरी, एल के पांडेय, रणविजय सिंह, अपूर्व शुक्ल, प्रतीक भाटिया, रजत सरकारी, नवीन पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद रहे।
Basti
सदैव याद किये जायेेंगे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, माल्यार्पण कर किया नमन्

बस्ती(रुबल कमलापुरी/ब्यूरों)। रविवार को आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 126 वीं जयंती अवसर पर सोशल क्लब जिलाध्यक्ष अमर सोनी के संयोजन में नेताजी तिराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान पर संक्षिप्त चर्चा की गई।
क्लब जिलाध्यक्ष अमर सोनी ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक सबसे प्रमुख नेता थे। बोस जी ने जनता के बीच राष्ट्रीय एकता , बलिदान और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को जागृत किया था। उनके योगदान को सदैव याद किया जायेगा। मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, संरक्षक अरविन्द श्रीवास्तव ‘गोला’ मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ ने नेताजी को नमन् करते हुये कहा कि नेताजी भारत के ऐसे सपूत थे जिन्होंने भारतवासियों को सिखाया कि झुकना नहीं बल्कि शेर की तरह दहाड़ना चाहिए। खून देना एक वीर पुरुष का ही काम होता है। नेताजी ने जो आह्वान किया वह सिर्फ आजादी प्राप्त तक ही सीमित नहीं था बल्कि भारतीय जन-जन को युग-युग तक के लिए एक वीर बनाना था। आजादी मिलने के बाद एक वीर पुरुष ही अपनी आजादी की रक्षा कर सकता है। आजादी को पाने से ज्यादा आजादी की रक्षा करना उसका कर्तव्य होता है। हमें नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये। नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ विद्यामणि सिंह, राकेश चौरसिया, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, सूर्यभान कुमार, अरविन्द कुमार, शिवा कुमार, विकास कुमार आदि शामिल रहे।
-
Gonda4 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
गोरखपुर4 weeks ago
एलकेजी से कक्षा 12 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद
-
गोरखपुर4 weeks ago
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
-
गोरखपुर4 weeks ago
प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक श्री संत राज गोरखपुरी का निधन
-
Kushi Nagar4 weeks ago
गरीब के जमीन पर गांव के व्यक्ति ने जबरन किया कब्जा
-
गोरखपुर4 weeks ago
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पिपराइच में कराया गया खेल का आयोजन
-
गोरखपुर4 weeks ago
संवेदनशीलता ही साहित्य की जननी है: आरिफ मोहम्मद खान
-
बहराइच3 weeks ago
बहराइच मे 16 जनवरी को आयोजित होगा रोज़गार मेला