Amethi
थाना गौरीगंज में हत्या के प्रयास का वांछित गिरफ्तार

अमेठी(ब्यूरो)। अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को एस आई बी0एल0 रावत थाना गौरीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन व तलाश वांछित के दौरान मुखबिर की सूचना पर गौरीगंज कोतवाली में दर्ज हत्या के प्रयास मामले में वांछित अभियुक्त जयप्रकाश गुप्ता पुत्र स्व0 राजाराम गुप्ता निवासी ग्राम लढ़ियापुर मजरे चन्दईपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र 30 वर्ष को ग्राम लढ़ियापुर से 09:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया ।