SITAPUR
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में मेजबान रिखौना ने मारी बाज़ी

निर्वाण टाइम्स
झरेखापुर सीतापुर(संवाद)। विकास खण्ड परसेंडी क्षेत्र के अंतर्गत रिखौना गांव में रिखौना प्रीमियर लीग का प्रथम सीज़न 6 मई से 10-10 ओवर का चल रहा है। चल रहे टूर्नामेंट में शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच का आयोजन हुआ। सेमीफाइनल मैच सीतापुर सोनम की टीम व रिखौना प्रथम अंसारु की टीम के मध्य हुआ। टॉस जीत कर रिखौना प्रथम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रिखौना प्रथम के बल्लेबाजों ने सेमीफाइनल मैच में जौहर दिखाये और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 06 विकेट खो कर 117 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया जो विपक्षी सीतापुर सोनम की टीम के बल्लेबाज पहाड़ जैसे स्कोर के अरीब करीब भी न भटक सके एक एक कर मात्र 60 रनों पर ही बिखर गए। रिखौना प्रथम ने चल रहे टूर्नामेंट में तीसरी बार ऐसा हुआ है जो किसी टीम को बड़े अंतराल से हराया है। इस जीत में रिखौना प्रथम की तरफ से प्रिंस कैफू ने आल राउंडर प्रदर्शन कर मैन ऑफ दी मैच का खिताब अपने नाम किया है। रिखौना प्रथम की जीत से दर्शक खासा उत्साहित दिखे इस जीत से खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। वही रिखौना प्रथम टीम की अगुवाई कर रहे अंसारु ने जीत का श्रेय खिलाड़ियों को देते हुए कहा हमारे सभी खिलाड़ियों ने एक टीम हो कर टूर्नामेंट के सभी मैचों में जान लड़ा कर खेला है और जीते भी है मुझे पूर्ण विश्वास है की फाइनल में भी सभी अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल हम लोग ही जीतेंगे।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को होगा। फाइनल मैच रिखौना प्रथम अंसारु की टीम व रिखौना रफ़ीक़ की टीम के मध्य होगा।
Ambala
मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध का मंचन हुआ

करनैलगंज गोण्डा(ब्यूरो)। नगर की प्रसिद्ध रामलीला मंचन में रविवार को मेघनाथ पराक्रम, लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण वध की लीला का सजीव मंचन किया गया। लगातार रामलीला का मंचन देखने के लिए भीड़ बढ़ रही है। रविवार की लीला में मेघनाथ मायावी रथ पर आरूढ़ होकर अपने दल बल के साथ रामादल पर आक्रमण कर देता है। हनुमान, सुग्रीव, जामवंत व श्रीराम से युद्ध के बाद लक्ष्मण व मेघनाथ में घनघोर युद्ध होने लगता है। लक्ष्मण के बाणों से तिलमिला उठता है। अंत में उसने ब्रह्मा द्वारा प्राप्त शक्ति बाण का संधान किया। जिसके प्रहार से लक्ष्मण जी मूर्छित हो जाते है। फिर उनके राक्षसी सेना लक्ष्मण जी के शरीर को उठाने का प्रयास करती है इतने में हनुमान जी पहुंच जाते है और सारे राक्षसों को मार के भगा देते है और लक्ष्मण को मूर्छित अवस्था में श्रीराम के पास ले आते है। श्रीराम विलाप करने लगते है तभी विभीषण के परामर्श से हनुमान लंका जाते है और सुषेन वैध को उठाकर ले आते है। वैध के बताए अनुसार हनुमान जी द्रोरदागिरी पर्वत को प्रस्थान करते है तथा संजीवनी बूटी न खोज पाने के कारण पूरे पर्वत को उठाकर आकाश मार्ग से चल देते है। अवध क्षेत्र से गुजरते हुए भरत जी देखते है और बाण चला देते है, जिसके कारण हनुमान जी पर्वत सहित भूमि पर आ जाते है। भरत जी और हनुमान जी में वार्ता होती है तथा यह बताते है की यदि रात बीत गई तो संजीवनी का प्रभाव नही रह जायेगा और लक्ष्मण जी के प्राण बचाना मुश्किल हो जायेगा। अविलंब भरत से विदा होने के बाद हनुमान जी रमाद्ल में आ जाते है सुषेण वैध संजीवनी बूटी द्वारा औषधि तैयार करके लक्ष्मण को पिलाते है औषधि के प्रभाव लक्ष्मण जी चैतन्य अवस्था में आ जाते है सारे रामादल में प्रसन्नता को लहर छा जाती है। उधर रावण यह समाचार पाकर कुंभकरण को जगाने जाता है काफी प्रयास के बाद उसके उठने पर उसे मांस मंदिरा का सेवन कराया जाता है। फिर रावण सारी बाते बताता है कुंभकरण रावण को समझता है कि सीता जगदम्बा है उनका हरण करके तुमने अच्छा नही किया मां सीता कालरात्रि स्वरूपा है। इसलिए बैर व संघर्ष न करो सीता को वापस कर दो, तब रावण कुंभकरण पर क्रोधित होता है। भाई को उलहाना देता है अंत में कुंभकरण युद्ध के लिए प्रस्थान करता है। श्री राम में घनघोर युद्ध होता है राम के बाणों से उसका मस्तक कट जाता है वह वीरगति को प्राप्त होता है लंका में शोक व्याप्त हो जाता है। जिसमें रावण का अभिनय अभिषेक जायसवाल, मेघनाथ का अभिनय अनुज जायसवाल, कुम्भकरण का अभिनय विकास जायसवाल ने किया। लीला के लेखक व निर्देशक श्री भगवान साह तथा संचालक पंडित राम चरित्र मिश्र महाराज ने किया। मैदान में कन्हैया लाल वर्मा, नीरज जायसवाल, विमलेंद्र जायसवाल, कमलेश सोनी , आजाद कसेरा, अंसु, अंकित जायसवाल, अनूप गोस्वामी रहे।
SITAPUR
प्रधान का सफाईकर्मी को अभद्र गालियां देने का आडियो हुआ वायरल
निर्वाण टाइम्स
संदना सीतापुर(चंद्रभान सिंह)। संदना थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलापुर ग्राम पंचायत में कार्यरत सफाईकर्मी ईश्वरदीन ने ग्राम प्रधान पर अभद्र टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए संदना थाने में तहरीर दी गई है.
ईश्वरदीन द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक जब वह गांव में सफाई कार्य करने गया हुआ था. उसी दौरान ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और और भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी.
जिससे मैं काम छोड़कर अपने गांव चला गया. तब ग्राम प्रधान ने फोन मिलाकर अभद्र गालियां दीं. जो उसने अपने फोन में रिकार्ड कर लीं. जिससे सहमे हुए सफाईकर्मी ने संदना थानाध्यक्ष से प्रभावी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है. इसके साथ ही सफाईकर्मी ईश्वरदीन ने जिला पंचायत राज अधिकारी को घटना की जानकारी लिखित रूप में दे दी है.
SITAPUR
नौ में सात सीटों पर लहराया केशरिया परचम महमूदाबाद में कांटे की टक्कर

महमूदाबाद विधान सभा सीट पर सपा भाजपा की कांटे की टक्कर, परिणाम देर से आने की संभावना..
निर्वाण टाइम्स सीतापुर(अ.ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के विधानसभा सभा चुनाव मे जनपद सीतापुर में आए नतीजों में भाजपा अपनी पुरानी स्थिति बरकरार रखते हुए 9 सीटों में से 7 सीटे जीत कर एक सीट पर निर्णायक बढत बनाए हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 फरवरी 022 को हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 10 मार्च को आए नतीजों में भाजपा ने जनपद सीतापुर की 9 विधानसभा में से 7 सीटो में महोली से भाजपा के शशांक त्रिवेदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के अनूप गुप्ता को 10 हजार से अधिक मतों से हरा कर जीत हासिल की। हरगांव विधानसभा से भाजपा के सुरेश राही ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के रामहेत भारती को 39 हजार से अधिक वोटों से हराकर जीत दर्ज की। सीतापुर सदर सीट से भाजपा के राकेश राठौर गुरू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के राधेश्याम जायसवाल को लगभग 1500 से अधिक मतों से हराया। विधान सभा सेवता से भाजपा विधायक/प्रत्याशी ज्ञान तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के महेन्द्र सिंह झीन बाबू को लगभग 12 हजार से अधिक मतों से हराया है। बिसवां विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के अफजाल कौसर को 9000 से अधिक वोटों से हरा कर सीट पर कब्जा किया है। इसी प्रकार मिश्रिख विधान सीट पर भाजपा विधायक/प्रत्याशी रामकृष्ण भार्गव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुभासपा व सपा गठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार राजवंशी को 11 हजार से अधिक मतों से हराया। वहीं लहरपुर विधान सभा सीट पर सपा के पूर्व विधायक अनिल वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के मौजूदा विधायक सुनील वर्मा को लगभग 13000 वोटों से हराकर भाजपा से यह सीट छीन ली है। महमूदाबाद विधान सभा सीट पर समाचार लिखे जाने तक भाजपा प्रत्याशी आशा मौर्य व सपा के पूर्व विधायक नरेन्द्र वर्मा के बीच बडी कांटे की टक्कर चल रही है। नतीजे का रूझान महमूदाबाद में अभी तक भाजपा की तरफ झुकी हुई है। जिसका परिणाम देर रात आने की उम्मीद जताई जा रही है।
-
Gonda3 weeks ago
पहाड़ापुर में बंजर भूमि की कब्जेदारी को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
-
Gonda3 weeks ago
गौवंश की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़
-
Mahrajganj3 weeks ago
पनियरा ब्लाक के प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
-
Gorakhpur4 weeks ago
धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर पर लगा मारपीट का आरोप
-
Mahrajganj4 weeks ago
सीडीओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा, कर्मचारियों को दिया जरूरी निर्देश
-
Uttar Pradesh4 weeks ago
‘बेसिक के मणि’ जो कभी बनना चाहते थे IAS, लेकिन आज गरीब बच्चों के सपनों को दिला रहे हैं पहचान
-
Gorkhpur4 weeks ago
नई रेल लाइन सहजनवा दोहरीघाट के लिए काश्तकारों का मुआवजा शीघ्र मिले : कमलेश पासवान
-
गोरखपुर3 weeks ago
एलकेजी से कक्षा 12 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद